महिंद्रा अपनी मिड-साइज SUV XUV 700 का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. ये मॉडल शुरुआत से ही ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है और अब कंपनी इसे और भी प्रीमियम बनाने की कोशिश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी टेस्टिंग जारी है और इसी दौरान इसके इंटीरियर और कुछ नए फीचर्स की जानकारी सामने आई है.
कैसा होगा नया इंटीरियर?
- फेसलिफ्टेड Mahindra XUV 700 के इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें ट्रिपल स्क्रीन सिस्टम दिया जा सकता है, जैसा कि महिंद्रा की इलेक्ट्रिक SUV में देखने को मिला था. इसके अलावा नया स्टीयरिंग व्हील, कंपनी का नया लोगो, और स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स शामिल होंगे. सुविधा बढ़ाने के लिए ऑटो-डिमिंग IRVM भी जोड़ा जा सकता है. डिजाइन अपडेट्स की बात करें तो SUV में नई LED DRLs, अपडेटेड हेडलाइट्स और नई ग्रिल मिल सकती है. इन बदलावों से यह कार पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम लगेगी.
इंजन में बदलाव की संभावना
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mahindra XUV 700 फेसलिफ्ट के इंजन विकल्प मौजूदा वर्जन जैसे ही रहने की संभावना है. यानी इसमें पहले की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प मिलेंगे. बदलाव केवल इसके फीचर्स और डिजाइन में किए जाएंगे, जिससे यह और ज्यादा अट्रैक्टिव बन सके.
लॉन्च टाइमलाइन और कीमत
- महिंद्रा ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले कुछ हफ्तों में ही इस फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में उतार सकती है. कीमत की बात करें तो मौजूदा वर्जन की तुलना में 30 से 60 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी संभव है.
किनसे होगा मुकाबला?
Mahindra XUV 700 फेसलिफ्ट को मिड-साइज SUV सेगमेंट में पेश किया जाएगा. इसका सीधा मुकाबला पहले की तरह Tata Safari, MG Hector और Jeep Compass जैसी पॉपुलर SUVs से होगा. इन सभी गाड़ियों के बीच ग्राहकों को अब और ज्यादा एडवांस फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर के साथ XUV 700 एक मजबूत विकल्प मिल सकता है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI