भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए Citroen India ने एक नया कदम उठाया है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Drive Range और Fleet Assured प्रोग्राम लॉन्च किया है. इन दोनों प्रोग्राम्स का उद्देश्य ग्राहकों को ज्यादा सुविधाएं, भरोसा और बेहतर खरीद अनुभव देना है.
Drive Range प्रोग्राम क्या है?
- दरअसल, Drive Range प्रोग्राम खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, जो Citroen की कारें खरीदना चाहते हैं और उनके अलग-अलग ड्राइविंग जरूरतों के मुताबिक ऑप्शन ढूंढ रहे हैं. इस प्रोग्राम के तहत कंपनी अपने प्रमुख मॉडल्स जैसे Citroen C3, C3 Aircross और eC3 EV पर खास ऑफर और पैकेज उपलब्ध कराएगी. इसमें बेहतर फाइनेंसिंग ऑप्शन, कम EMI प्लान और आसान ओनरशिप बेनिफिट्स शामिल होंगे. यानी ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से Citroen की गाड़ियों को ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे.
Fleet Assured प्रोग्राम के फायदे
- Fleet Assured प्रोग्राम खासतौर पर कॉर्पोरेट और बड़े ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है. इसमें फ्लीट बायर्स को लो कॉस्ट ऑफ ओनरशिप, मेंटेनेंस पैकेज, और अफोर्डेबल लीजिंग सॉल्यूशंस जैसे फायदे मिलेंगे. कंपनी का मानना है कि भारत में फ्लीट और कॉर्पोरेट डिमांड तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में Fleet Assured प्रोग्राम उनके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा. इस प्रोग्राम के जरिए कंपनियां बड़ी संख्या में कारें खरीदते समय ज्यादा लाभ उठा पाएंगी.
किन मॉडल्स पर मिलेगा फायदा?
- Citroen का यह नया प्रोग्राम फिलहाल कंपनी के सभी मुख्य मॉडल्स पर लागू होगा, जिनमें Citroen C3 का पेट्रोल वर्जन, Citroen eC3 EV इलेक्ट्रिक वर्जन और Citroen C3 Aircross SUV शामिल हैं. इन मॉडलों पर ग्राहकों को अलग-अलग पैकेज और बेनिफिट्स मिलेंगे, जिससे Citroen की गाड़ियां पहले से ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी साबित होंगी.
ग्राहकों के लिए बड़ा फायदा
इन दोनों प्रोग्राम्स का मकसद है कि ग्राहकों को कार खरीदने के बाद भी पूरी तरह सपोर्ट मिले. Drive Range जहां पर्सनल कार बायर्स को फायदा देगा, वहीं Fleet Assured कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए आसान और किफायती सॉल्यूशन साबित होगा.
ये भी पढ़ें: क्रूज कंट्रोल के साथ लॉन्च हुई Hero Glamour X 125, कीमत 90 हजार से कम, जानें फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI