Mahindra Vehicle Sales Report June 2023: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पिछले यानि जून 2023 में कुल 62,429 गाड़ियों की बिक्री की, जिसमें 32,585 एसयूवी की बिक्री हुई. जोकि जून 2022 में बिक्री की गयीं 26,620 गाड़ियों के 22 फीसद ज्यादा है. पिछले महीने बिकने वाली गाड़ियों में महिंद्रा एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो का दबदबा रहा. जबकि यूटिलिटी सेगमेंट में एक्सपोर्ट के साथ कंपनी 33,986 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. 


एसयूवी पोर्टफोलियो की डिमांड ज्यादा 


कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, एसयूवी पोर्टफोलियो की बढती डिमांड के चलते कंपनी पिछली साल के मुकाबले इस साल जून में 32,585 यूनिट्स की बिक्री करने में कामयाब रही, जोकि 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. हालांकि एसयूवी की बिक्री में कुछ समय के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह इसके इंजन संबंधी पार्ट्स की सप्लाई में आयीं कुछ दिक्कतें थीं. 


थ्री व्हीलर की बिक्री में 59% की वृद्धि 


वहीं महिंद्रा द्वारा बिक्री किये गए थ्री व्हीलर्स (इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के साथ) की बात करें तो, इसमें कंपनी को 59 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. पिछली साल जून में कंपनी ने 4,008 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिसके मुकाबले इस साल जून 2023 ,में कंपनी 6,377 यूनिट्स की बिक्री करने में कामयाब रही. 


एक्सपोर्ट में गिरावट 


वहीं कंपनी को ग्लोबल मार्किट की तरफ से गाड़ियों की बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा, जून 2022 में कंपनी ने 2,777 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था. जबकि पिछले महीने 2,505 यूनिट्स का ही निर्यात कर पायी. जोकि 10 प्रतिशत की गिरावट है. 


महिंद्रा के पास है एसयूवी का तगड़ा पोर्टफोलियो 


घरेलू बाजार में महिंद्रा की गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड है, खासकर एसयूवी गाड़ियों की. जोकि महिंद्रा के पास एक से बढ़कर बेहतर विकल्प के साथ उपलब्ध हैं. कंपनी के पास मौजूद पोर्टफोलियो में महिंद्रा स्कॉर्पियो, थार, एक्सयूवी300, एक्सयूवी500, एक्सयूवी700, महिंद्रा बोलेरो और महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन जैसी दमदार गाड़ियां शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- Range Rover SV 2023 Review: लग्जरी फीचर्स से लैस नई रेंज रोवर एसवी 2023 को खरीदना फायदे का सौदा या घाटे का, समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI