Range Rover SV SUV: नई रेंज रोवर अब अमीरों की सवारी बनती जा रही है, जिसमें बिजनेसमैन और बॉलीवुड की हस्तियां या यूं कहा जा सकता है, कि ए लिस्ट में शामिल लगभग हर एक के गैराज में रेंज रोवर कार देखने को मिल जाएगी. हालांकि, अब लगभग 1.6 मिलियन कॉन्फिगरेशन के साथ एक रेंज रोवर एसवी मौजूद है. रेंज रोवर का एसवी वर्जन अब तक का सबसे एक्सक्लूसिव, लग्जरी और सबसे महंगा वर्जन है. जिसे आप 4 करोड़ रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. लेकिन इस सेगमेंट में कीमत मायने नहीं रखती, मायने रखते हैं फीचर्स. जिसके बारे में हम आपको आपको आगे बताने जा रहे हैं.


रेंज रोवर एसवी भी लंबे व्हीलबेस के साथ अपनी मौजूदगी का एहसास करने में सक्षम है. एसवी वर्जन की डिजाइन में कई छोटे छोटे बदलाव किये गए हैं, ताकि इसे फ्लैगशिप वर्जन के तौर पर अलग दिखाया जा सके. इसमें दिया गया रेंज रोवर बैज अब काले कलर का है, जबकि एसवी बैज सिरामिक फिनिश्ड में है जोकि इसके पीछे है. इसमें दिए गए बेस्पोक एक्सक्लूसिव कलर को एसवी सेरेंटली डिजाइन थीम का नाम दिया गया है. जिसे अलग ग्रिल फिनिश में पेश किया गया है. इसके अलावा इसमें कांसे और सिल्वर की डिटेलिंग देखने को मिलती है. यहां तक कि 23 इंच के बड़े साइज वाले एलाय व्हील पर भी.




असली डील इस कार के अंदर है, जिसमें प्योर लग्जरी फीचर्स की भरमार देखने को मिलती है. जिसमें कुछ स्टैंडर्ड फीचर्स भी शामिल हैं, जोकि ऑटोबायोग्राफी में ऑप्शनल हैं. इसके अगले और पिछले हिस्से में ड्यूल टोन कंट्रास्ट देखने को मिलता है. हालांकि लग्जरी एलिमेंट्स पर काफी ज्यादा ध्यान दिया गया है. इसमें मौजूद अपहोल्स्ट्री के लिए आप लेदर और बिना लेदर वाली सस्टेनेबल अपहोल्स्ट्री का भी चुनाव कर सकते हैं. ज्यादातर मालिक इसमें पीछे की सीट पर होंगे, जोकि फोर सीट कॉन्फिगरेशन के साथ एग्जीक्यूटिव क्लास वाली फील देगी. इंडिविजुअल सीट के साथ-साथ इसमें पूरे केबिन को कवर करने वाला सेन्ट्रल कंसोल मौजूद है. इसमें मौजूद सब कुछ इलेक्ट्रिक है, जिसमें मौजूद क्लब टेबल भी शामिल है. जोकि एल्युमिनियम की बनी हुई है और आराम से खुल जाती है. इसके अलावा इसकी पिछली सीट के साथ दिया गया फ्रिज भी टचस्क्रीन के जरिये खोला जा सकता है. जिसमें एसवी के खुद के गिलास मौजूद हैं. इसके बाद इसमें दी गयीं सीट्स हैं, जो हीटिंग/मसाज/कूलिंग और सॉफ्ट कुशन के साथ मौजूद हैं, जोकि पूरे दिन की थकान उतारने के लिए काफी हैं. इसमें सबकुछ टचस्क्रीन से किया जा सकता है, यहां तक की सनरूफ भी. हम आपको बताना भूल जाएं, इससे पहले बता दें कि इसमें 13.1 इंच की बड़ी रियर स्क्रीन भी मौजूद है.




इसके अगले हिस्से में सिरेमिक फिनिश मिलता है, जो इसे अलग दिखाने के साथ-साथ स्पेशल फील कराता है. इसमें कई सारे फीचर्स मौजूद हैं, जिसकी लिस्ट बनायीं जा सकती है. लेकिन इसमें मौजूद 32 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम के साथ ये किसी कंसर्ट हॉल से कम नजर नहीं आता. साथ ही इसमें आराम से बंद होने वाले दरवाजे, लेदर हेडलाइनिंग, नॉइज कैंसिलेशन, डिजिटल एलईडी लैम्प्स और भी बहुत कुछ मौजूद है.




वहीं इसकी ड्राइविंग की बात करें तो, रेंज रोवर एक एसयूवी की तरह जबरदस्त ड्राइविंग पोजीशन के साथ मौजूद है. अपने साइज की बदौलत एक अच्छा व्यू देती है. जिससे ड्राइव में काफी आसानी होती है. इसमें दिए गए 23 इंच के पहियों के साथ ड्राइव और भी शानदार हो जाती है और नॉइज भी मालूम नहीं पड़ती. वहीं इसके सस्पेंशन और इंजन दोनों ही आपकी उम्मीद पर खरा उतरते हैं. साथ ही इसके चारों तरफ मौजूद कैमरा की वजह से मुंबई जैसी खचाखच भरी जगह पर भी पार्किंग में कोई परेशानी नहीं होने देते. इसमें मौजूद वी8 इंजन 530hp की पावर के साथ आपको चौका देता है, जोकि डायनामिक मोड पर आसानी से उड़ने के लिए तैयार रहता है.




ये एसयूवी उन लोगों के लिए है, जो बेस्ट चाहते हैं और इसकी कीमत देने के लिए तैयार हैं. वहीं बाकी एसयूवी के सतह तुलना करें तो, ये रेंज रोवर काफी शानदार है. ये किसी भी तरीके से भद्दी और हार्ड नहीं लगती. फिलहाल मैक्सिमम फीचर के साथ इस एसयूवी को लग्जरी बनाया गया है, जिसे आप खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें :- रॉयल एनफील्ड तैयार कर रही है 750cc इंजन, 2025 में हो सकता है लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI