Mahindra Thar Roxx On EMI: महिंद्रा थार रॉक्स भारत में बिकने वाली मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में से एक है. इस कार की मार्केट में खूब डिमांड है. महिंद्रा की ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के ऑप्शन के साथ आती है. महिंद्रा थार रॉक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.09 लाख रुपये तक जाती है. थार रॉक्स का टॉप सेलिंग मॉडल MX5 RWD (पेट्रोल) है. इस वेरिएंट की नई दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 19.46 लाख रुपये है.

Thar Roxx के भरनी होगी कितनी EMI?

महिंद्रा थार रॉक्स MX5 RWD (पेट्रोल) वेरिएंट को खरीदने के लिए जरूरी नहीं कि आप एक बार में पूरा पेमेंट जमा करें. इस गाड़ी को कार लोन भी खरीदा जा सकता है. थार रॉक्स के वेरिएंट को खरीदने के लिए आपके पास कम से कम दो लाख रुपये का होना जरूरी है, क्योंकि इस गाड़ी के लिए आपको 1.95 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. इसके अलावा आपको 17.51 लाख रुपये का बैंक से लोन मिल सकता है. इस लोन पर लगने वाली ब्याज के मुताबिक आपको हर महीने एक तय अमाउंट बैंक में जमा करनी होगी.

  • महिंद्रा थार रॉक्स खरीदने के लिए अगर आप चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तब हर महीने आपको करीब 43,600 रुपये की EMI भरनी होगी.
  • अगर आप ये एसयूवी खरीदने के लिए पांच साल के लिए लोन लेते हैं, तो 9 फीसदी की ब्याज से 60 महीनों तक हर महीने 36,400 रुपये बैंक में जमा करने होंगे.
  • महिंद्रा की ये कार खरीदने के लिए अगर आप छह साल के लिए लोन लेते हैं, तो हर महीने 31,600 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
  • महिंद्रा थार रॉक्स खरीदने के लिए अगर आप सात साल के लिए लोन लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने आपको 28,200 रुपये की EMI भरनी होगी.

महिंद्रा थार रॉक्स के लिए बैंक से लोन लेने से पहले इस लोन से जुड़ी सभी बातें जानना आपके लिए जरूरी है. इसके लिए सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक इन आंकड़ों में अंतर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें

Mahindra XUV700 पर घट गए दाम, कई हजार रुपये सस्ती हो गई महिंद्रा की ये पॉपुलर SUV


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI