Aamir On Dangal: आमिर खान की 'दंगल' को दर्शक बड़े चाव से देखते हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की थी. फिल्म में एक्टर ने पहलवान का किरदार निभाया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले आमिर से इस फिल्म में एक बड़ी चूक हो गई थी. जिसे अमिताभ बच्चन ने पहचान लिया था. इसका खुलासा खुद आमिर ने ही किया है.
‘दंगल’ फिल्म में आमिर से हुई थी ये चूक
दरअसल हाल ही में मुंबई में रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने करियर और कई फिल्मों पर बात की. इसी दौरान आमिर ने बताया कि जब वो फिल्म ‘दंगल’ कर रहे थे तो एक सीन में उनसे एक बड़ी चूक हो गई. जो अमिताभ बच्चन ने पकड़ ली थी.
अमिताभ ने पकड़ी थी आमिर की गलती
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार आमिर खान ने कहा कि, ‘मेरे लिए दंगल मेरी सबसे अच्छी एक्टिंग वाली फिल्म है. हां लेकिन फिल्म में एक शॉट में मैंने गलत किया था और अमिताभ बच्चन इतने तेज हैं कि उन्होंने वो गलती पकड़ भी ली. जब मैंने उनसे पूछा कि आपको फिल्म कैसी लगी? तो उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी, लेकिन एक शॉट में आप किरदार से बाहर थे.’
इस सीन में हुई थी आमिर से गलती
आमिर ने आगे उस सीन का भी जिक्र किया. जिसमें उनसे गलती हुई थी. दरअसल ये एक रेसलिंग सीक्ववेंस के दौरान हुआ था. एक्टर ने बताया कि, वहां मैं उठकर कहता हूं, ‘यस’, तो वह शॉट मैंने गलत किया, क्योंकि महावीर फोगाट का किरदार कभी यस नहीं बोलता. वो या तो ‘वाह’ या फिर ‘शाबाश’ कह सकते थे, और यस एक अंग्रेजी या मुंबई की लैग्वेंज है. वो एडिटिंग में नहीं हट पाया.’
ये भी पढ़ें -
Eid 2025: ईद पर इन हसीनाओं की तरह पहने साड़ी, नूर देख हर कोई तरेगा तारीफ