Mahindra Thar Roxx EMI Calculator: महिंद्रा थार रॉक्स भारत के लोगों की पसंदीदा कार में से एक है. थार का ये 5-डोर मॉडल अगस्त, 2024 में मार्केट में लॉन्च किया गया. तब से ही ये कार लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गई है. महिंद्रा थार रॉक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.09 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा की इस कार को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं.
Thar Roxx के लिए EMI का प्रोसेस
महिंद्रा थार रॉक्स का सबसे सस्ता मॉडल MX1 RWD पेट्रोल वेरिएंट है. इस गाड़ी की ऑन-रोड प्राइस 15.20 लाख रुपये है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 13.68 लाख रुपये का लोन लेना होगा. लोन की अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर है तो ज्यादा से ज्यादा अमाउंट का लोन मिल सकता है. बैंक इस लोन पर ब्याज लगाती है, जिसके मुताबिक ही हर महीने एक तय राशि EMI के रूप में बैंक में जमा करनी होगी.
- महिंद्रा थार रॉक्स के इस वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 1.52 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे.
- अगर आप महिंद्रा की ये कार खरीदने के लिए चार साल के लिए लोन लेते हैं और बैंक इस लोन पर 9 फीसदी की ब्याज लगाती है तो हर महीने आपको करीब 34 हजार रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी.
- महिंद्रा थार रॉक्स खरीदने के लिए अगर लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने 28,400 रुपये की किस्त जमा होगी.
- थार रॉक्स के इस वेरिएंट के खरीदने के लिए छह साल के लिए लोन लेने पर 24,700 रुपये हर महीने बैंक में EMI के रूप में जमा करने होंगे.
- महिंद्रा की इस कार के लिए सात साल के लिए लोन लेने पर 9 फीसदी की ब्याज से हर महीने करीब 22 हजार रुपये की किस्त भरनी होगी.
थार रॉक्स के लिए लोन लेने पर EMI की अमाउंट बैंकों की अलग-अलग पॉलिसी के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है. कार लोन लेते वक्त सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है.
यह भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI