Mahindra Thar Armada: महिंद्रा अपनी नई कार को लॉन्च करने की तैयारी में है. महिंद्रा थार आर्मडा इस साल 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है. महिंद्रा की ये नई कार थार का 5-डोर वर्जन हो सकती है. इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. थार आर्मडा में केवल डोर में ही बदलाव नहीं किया गया, बल्कि कई और फीचर्स में भी बदलाव किए गए हैं. इन बदलाव के साथ ही इस गाड़ी को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाया जा रहा है.


थार आर्मडा (Thar Armada) में मिलेंगे नए फीचर्स


थार आर्मडा में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा मिल सकता है. इस कार में महिंद्रा XUV 3XO की तरह 10.25-इंच की स्क्रीन लगी मिल सकती है. इन फीचर्स के साथ ही एक सनरूफ, एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, रियर AC वेंट्स और एलईडी लाइटिंग जैसे कई फीचर इस नई थार में देखने को मिल सकते हैं. इन नए फीचर्स के साथ ये कार प्रीमियम लुक में मार्केट में आ सकती है.


कैसा होगा पावरट्रेन?


महिंद्रा थार आर्मडा का पावरट्रेन डीजल और टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट में स्कॉर्पियो N (Scorpio N) की तरह हो सकता है. वहीं स्कॉर्पियो N से अलग ये नई थार पेट्रोल और डीजल इंजन में 4*2 और 4*4 वेरिएंट के साथ लॉन्च हो सकती है. महिंद्रा की इस नई कार में 3-डोर थार के मुकाबले ज्यादा कंफर्ट मिल सकता है. साथ ही रिमोट फ्यूल फिलर कैप ओपनिंग का फीचर भी आ सकता है. इसके अलावा थार आर्मडा में ज्यादा स्पेस भी देखने को मिल सकता है.


थार आर्मडा की क्या होगी कीमत?


थार आर्मडा की लॉन्चिंग के साथ ही लोग इस कार की कीमत जानने के लिए भी एक्साइटेड हैं. महिंद्रा थार आर्मडा की कीमत स्कॉर्पियो N से ज्यादा हो सकती है. महिंद्रा स्कॉर्पियो N की एक्स-शोरूम प्राइस 13.80 लाख रुपये से शुरू है. वहीं 3-डोर थार की बात करें, तो इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 11.30 लाख रुपये से शुरू है. देखा जाए तो थार आर्मडा की कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है और ये भी उम्मीद की जा सकती है कि इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 25 लाख रुपये के पार जाएगी. थार के दोनों मॉडल की कीमतों में अंतर से लगता है कि थार आर्मडा, 3-डोर थार से ज्यादा प्रीमियम हो सकती है.


ये भी पढ़ें


TVS iQube ने लॉन्च किए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्द शुरू होगी नए मॉडल्स की डिलीवरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI