TVS iQube New Models: टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वेरिएंट को मार्केट में उतारा है. दिल्ली में हुए एक इवेंट में आईक्यूब के 2.2 kWh बैटरी पैक वाले स्कूटर को लॉन्च किया गया है. इस स्कूटर की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने ये ऐलान भी किया कि टीवीएस आईक्यूब के ST वेरिएंट की डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएगी.


टीवीएस आईक्यूब के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को तीन बैटरी पैक के साथ भारतीय बाजार में लाया गया है, जिसमें 2.2  kWh यूनिट, 3.4 kWh यूनिट और 5.1 kWh यूनिट का बैटरी पैक शामिल है. इने वेरिएंट्स के साथ ही अब ये स्कूटर पांच वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है. इन स्कूटरों की एक्स-शोरूम प्राइस 85 हजार रुपये से शुरू है और 1.38 लाख रुपये तक जाती है.


टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube)


टीवीएस आईक्यूब का एंट्री-लेवल मॉडल दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में आ रहा है. इस स्कूटर में 2.2 kWh और 3.4 kWh का ऑप्शन शामिल है. इसके 2.2 kWh बैटरी पैक से 4.4 kW की पावर मिलती है और 140 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. ये वेरिएंट सिंगल चार्जिंग में 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. वहीं 3.4 kWh बैटरी पैक वाला स्कूटर 100 किलोमीटर की रेंज देता है.


टीवीएस आईक्यूब के 2.2 kWh बैटरी पैक वाले स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1,03,422 रुपये है. वहीं 3.4 kWh बैटरी पैक वाले स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1,26,007 रुपये है. इस कीमत में अलग-अलग क्षेत्र के मुताबिक बदलाव देखने को मिल सकता है.


टीवीएस आईक्यूब S (TVS iQube S)


टीवीएस आईक्यूब S 3.4 kWh वाले बैटरी पैक के साथ भारतीय बाजार में शामिल है. ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. टीवीएस के इस स्कूटर में 32 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है, जिसमें एक साथ दो हेलमेट को रखा जा सकता है. इस स्कूटर में 17.78 सेंटीमीटर की TFT डिस्प्ले भी लगी है. टीवीएस आईक्यूब S को 0 से 40 kmph की स्पीड पर पहुंचने में 4.2 सेकंड का समय लगता है. इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1,39,451 रुपये है.


टीवीएस आईक्यूब ST (TVS iQube ST)


टीवीएस आईक्यूब ST में 3.4 kWh और 5.1 kWh बैटरी पैक वाला स्कूटर मार्केट में मौजूद है. इस स्कूटर में 17.78 सेंटीमीटर की TFT टच डिस्प्ले लगी है, जिसमें आपको म्यूजिक को चालू और बंद करने का ऑप्शन भी मिलता है. साथ ही आपके फोन पर आने वाली कॉल के बारे में भी जानकारी मिलती है. 


टीवीएस आईक्यूब ST में 3.4 kWh बैटरी पैक वाला स्कूटर 100 किलोमीटर की रेंज देता है. इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 1,51,051 रुपये है. वहीं 5.1 kWh बैटरी पैक वाला स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 150 किलोमीटर की रेंज देता है. इस बैटरी वाले स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 1,98,408 रुपये है.


ये भी पढ़ें


Best Turbo-Petrol SUVs: टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट में दमदार एसयूवी खरीदना चाहते हैं, यहां जानें बेस्ट ऑप्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI