भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी मशहूर एसयूवी थार और स्कॉर्पियो क्लासिक में नया कलर वेरिएंट लाया है. चार कलर में आने वाली थार अब पांच अलग कलर में आएगी जबकी तीन कलर में आने वाली स्कॉर्पियो अब चार कलर में आएगी. इस बदलाव के बाद दोनों गाड़ियों में  स्टील्थ ब्लैक कलर का ऑप्शन मिला है जो नेपोलिक ब्लैक की जगह लेगा.


नए कलर में क्या है खास


Mahindra & Mahindra: नए बदलाव के बाद अब महिंद्रा थार और स्कोरिपो के बाहरी रंग को नया विकल्प मिला है. महिंद्रा थार 3-डोर अब 5 कलर वैरिएंट में आएगी - रेड रेज, डीप ग्रे, स्टील्थ ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट और डेजर्ट फ्यूरी. वही दूसरी तरफ स्कॉर्पियो क्लासिक में गैलेक्सी ग्रे, एवरेस्ट व्हाइट, स्टील्थ ब्लैक और मौल्टेन रेड रेज जैसे विकल्प मौजूद हैं. महिंद्रा की बाकी गाड़िया, जैसे एक्सयूवी 700, एक्सयूवी300, स्कोरिपो एन आदि, नेपोलिक ब्लैक एक्सटीरियर पेंट में आएँगी.


Scorpio Classic SUV के कीमत और फीचर्स


स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी की कीमत ₹13.59 लाख रुपए से ₹17.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) के बीच बताई जा रही है. भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को पॉपुलर एसयूवी के अपडेटेड वर्जन के तौर पर उतारा गया था. कंपनी की यह एसयूवी दो मॉडल, ट्रिम्स एस और एस 11, में मिलती है. इसी के साथ एसयूवी में वर्टिकल स्लैट्स, नए प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील भी दिए गए हैं.


भारतीय बाजार में पांच दरवाजे वाली थार जल्दी ही दस्तक देगी


थार के शौक़ीन लोगो के लिए एक अच्छी खबर है. कंपनी फ़िलहाल पांच दरवाजों वाली थार पर काम कर रही है जिसे जल्दी ही तीन दरवाजों वाली थार के साथ लॉन्च किया जाएगा. इस थार का मुकाबला मारुति सुज़ुकी जिमनी से किया जा रहा है. अभी पांच दरवाजे वाली थार की रोड टेस्टिंग चल रही है. इसका लॉन्च जल्द ही होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें


Volkswagen T-Cross: जल्द ग्लोबल मार्केट में आएगी फॉक्सवैगन टी-क्रॉस फेसलिफ्ट, जानिए क्या होंगे बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI