Ramadan 2024: सऊदी अरब सहित दुनिया के बड़े हिस्सों में आज रमजान की पहली तारीख है यानी पहला रोजा है. रमजान के महीने में यूं तो हर जगह रौनक होती है, लेकिन सऊदी अरब (Saudi Arabia) में मक्का और मदीना (Mecca and Medina) की बात ही कुछ अलग है.


दुनियाभर के मुसलमान रमजान के मौके पर खासतौर पर मदीना स्थित मस्जिद-ए-नबवी (Masjid E Nabawi) में आते हैं और यहां इबादत के लिए रुकते हैं. सऊदी सरकार की तरफ से कहा गया है कि मस्जिद-ए-नबवी में जायरीन और रोजादारों की खिदमत के सिलसिले में पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं.


मस्जिद ए नबवी के इंतजामी समान्य प्रशासन विभाग के तरफ से जारी बयान में कहा गया हैं कि, रोजादारों और नमाजियों को विजन 2030 के मुताबिक सारी सुविधाएं देने के लिए फुलप्रूफ इंतजाम किए गए हैं.


सऊदी अरब के मदीना में मस्जिद-ए-नबवी में जायरीन और रोज़ेदारों के लिए क्या है इंतजाम


मस्जिद प्रशासन की तरफ से रोजादारों की खिदमत के लिए अतिरिक्त करीब 3 हजार मर्द और औरत स्टाफ की तैनाती की गई है. इसके साथ ही 49 किस्म की स्वंयसेवी सेवाएं उपलब्ध हैं, जिसमें 9 हजार मर्द और औरत स्वंयसेवी (रजाकार) खिदमत अंजाम देंगे.


बुजुर्गों और लाचार लोगों की खिदमत के हवाले से प्रशासन विभाग के तरफ से 26 कमरे दिए गए हैं. बुजुर्गों और लाचार लोगों के लिए मस्जिद ए नबवी के 309 इलेक्ट्रिक कार्ट्स और 340 व्हीलचेयर भी उपल्बध की गई हैं.


प्रशासन की तरफ से नमाजियों और रोजादारों तक आब-ए- जम-जम (पवित्र पानी) पहुचांने के लिए अपनी कोशिशें तेज कर रही हैं. यह काम मस्जिद ए नबवी के अंदर कंटेनर, जम-जम के बर्तनों के जरिए किया जाता है. मस्जिद ए नबवी में रमजान मुबारक के दौरान रोजाना चार लाख लीटर जम-जम का पानी दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Ramadan 2024 Wishes: मक्का और मदीना की जियारत नसीब हो, आपको रमजान मुबारक हो...इन मैसेज के साथ दें माह-ए-रमजान की मुबारकबाद












Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.