Mahindra & Mahindra: महिंद्रा अपनी नेक्स्ट जेनरेशन की ईवी की तैयारी कर रही है. जिसे INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. कॉन्सेप्ट और देखे गए टेस्ट म्यूल्स में कुछ बड़े डिजाइन अपडेट पाए गए हैं. अब, एक डिजाइन पेटेंट से पता चलता है कि महिंद्रा की आने वाली ईवी में एक यूनिक स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील भी होगा. यह स्टीयरिंग व्हील डिटेल्स पहली नजर में, टाटा के नए मॉडल्स से मिलती-जुलती लगती है. खासकर फ्लैट सेंट्रल सेक्शन और 2-स्पोक डिजाइन काफी समान हैं. 


नई टाटा कारों मिलता है डिजाइन


नेक्सन और नेक्सन EV के साथ देखे गए स्टीयरिंग व्हील में एक इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो है और महिंद्रा EV स्टीयरिंग व्हील में भी एक फ्लैट सेंट्रल सेक्शन है, इसलिए इसमें भी एक इल्यूमिनेटेड लोगो मिलने की संभवना है. हालांकि, इसके बारे में कोई ऑफिशियल डिटेल उपलब्ध नहीं है. महिंद्रा इसके सेंटर में एक छोटा सा डिस्प्ले लगाकर एक अलग लुक अपना सकती है. इससे ड्राइवर के लिए महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच आसान हो सकती है. स्टीयरिंग व्हील के दोनों ओर कंट्रोल लगाए गए हैं. इनमें हैप्टिक फीडबैक के साथ टच-सेंसिटिव बटन भी हो सकते हैं. 


ड्राइवर को मिलेगी सुविधा


महिंद्रा XUV EV स्टीयरिंग व्हील में स्पोर्टी एस्थेटिक्स है. यह कुछ हद तक हाई परफॉरमेंस स्पोर्ट्स कारों और अन्य लग्जरी वाहनों में देखे जाने वाले स्टीयरिंग व्हील जैसा है. गोल ऑक्टेगनल शेप में ऊपर और नीचे के हिस्से चपटे हैं, जो ड्राइवर के लिए लेगरूम को बेहतर बनाता है. यह भारी ट्रैफिक वाले शहरी ड्राइविंग में ज्यादा फायदेमंद होगा. स्टीयरिंग व्हील का यूनिक शेप इंस्ट्रूमेंट कंसोल तक बेहतर व्यूइंग एंगल भी दे सकता है. 


मिल सकती है नई एयरबैग टेक्नोलॉजी


महिंद्रा XUV EV स्टीयरिंग व्हील में एडवांस एयरबैग सिस्टम का उपयोग किया जा सकता है, जो ज्यादा तेजी और प्रभावी ढंग से काम कर सकता है. हम देख चुके हैं कि टाटा ने अपने नए स्टीयरिंग व्हील पर कैसे काम किया है और एयरबैग सिस्टम को इंटीग्रेट करने में आने वाली चुनौतियों का सामना किया. ऐसी ही कुछ तकनीक नई महिंद्रा EV स्टीयरिंग व्हील में भी देखने को मिल सकती है. 


महिंद्रा EV स्टीयरिंग व्हील का कहां होगा इस्तेमाल?


महिंद्रा अपनी नई ईवी स्टीयरिंग व्हील को अपकमिंग नेक्स्ट जेनरेशन XUV.e और BE रेंज की इलेक्ट्रिक कारों के डिजाइन के लिए इस्तेमाल कर सकती है. जैसे-जैसे यह डिजाइन पेटेंट से प्रोडक्शन की ओर बढ़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा कि यह महिंद्रा के ग्राहकों के लिए ड्राइविंग अनुभव में कैसे बदलाव आता है.


यह भी पढ़ें -


Upcoming Kia Cars: इस साल भारत में किआ लाएगी ये कारें, नई कार्निवल से लेकर EV9 तक लिस्ट में 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI