Road Safety: देश में हर चीज के लिए नियम कानून हैं. इसी तरह सड़क पर यात्रा करने वालों के लिए भी दिशा-निर्देश बनाये गए है. इसलिए सड़क पर चलते वक्त अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आपको सड़क पर बनी पीली और सफेद रंग की पट्टियों की जानकारी होने के साथ-साथ इनका पालन करने की भी सलाह दी जाती है. 


सड़क पर सफेद रंग की सीधी पट्टी


सड़क पर सफेद, पीली और कहीं-कही पर टूटी पट्टियों की लाइन बनी होती हैं जब रास्ता एकदम सही होता है तब सफेद रंग की सीधी और लंबी लाइन भी देखने को मिलती है. जिसका मतलब यहां आपको अपनी लेन में ही चलते रहना है बार-बार लेन नहीं बदलनी चाहिए.


सफेद रंग की टूटी लाइन


जहां आपको सड़क के बीचों बीच वाली लाइन टूटी यानि टुकड़ों में मिले, इन जगहों पर आप लेन बदल सकते हैं. लेकिन पहले पीछे देख लें, कि कोई वाहन तो नहीं आ रहा.


पीले रंग की सिंगल लाइन


पीले रंग की पट्टी इस बात का संकेत होती है, कि इस जगह पर आप पीछे से आने वाले वाहन को साइड दे सकते हैं और आप भी किसी वाहन को ओवरटेक कर सकते हैं. आगे रास्ता ठीक है. लेकिन आपको भी ये ध्यान रखना होता है, कि गलती से भी आपको लाइन के उस साइड नहीं जाना है. नहीं तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.


पीले रंग की दो लाइन


कहीं भी यात्रा करते वक्त, जब भी आपको सड़क के बीचों-बीच दो पीली रंग की लाइन बनी हुई मिले. तब आप अपने वाहन की स्पीड को नियंत्रण में रखें और किसी भी वाहन को ओवरटेक न करें.


भारत में अगर सड़क दुर्घटना के आंकड़ों पर गौर करें तो, इनमें साल दर साल वृद्धि हो रही है. देश में हर साल करीब 5 लाख लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं. जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है. हालांकि दुर्घटना होने के तमाम कारण हैं. लेकिन उसमें एक कारण लोगों में सुरक्षा के लिए बनाये गए नियमों की जानकारी का अभाव भी है.


यह भी पढ़ें-


Kia Used Cars: मारुति और महिंद्रा के बाद, अब किआ भी बेचेगी सेकंड-हैंड कार, देखें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI