भारतीय ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) अमेरिका में अपने 1,21,500 से ज्यादा वाहनों को वापस बुला रही है. इन गाड़ियों के फ्रंट सस्पेंशन में दरार आने की आशंका है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है. दरअसल, ये रिकॉल अमेरिकी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) की चेतावनी के बाद किया जा रहा है.

कौन से मॉडल होंगे प्रभावित

  • रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये रिकॉल रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट मॉडलों के लिए है. इनमें लगे एल्युमीनियम फ्रंट सस्पेंशन नकल्स आगे के पहियों को ब्रेक असेंबली जैसे पार्ट्स से जोड़ते हैं. अगर इनमें दरार आती है, तो यह टूट सकते हैं और गाड़ी पर कंट्रोल खोने की संभावना बढ़ जाती है.

जांच के बाद सामने आया खतरा

  • जून 2025 में NHTSA ने करीब 91,856 JLR गाड़ियों के फ्रंट स्टीयरिंग पार्ट्स में दरार की जांच शुरू की. इस जांच में खास तौर पर 2014 से 2017 के बीच बने रेंज रोवर स्पोर्ट मॉडल शामिल थे, जिन्हें JLR नॉर्थ अमेरिका ने बनाया था. जांच के दौरान पता चला कि इन गाड़ियों में स्टीयरिंग के हिस्से में दरार की समस्या गंभीर है और इससे ड्राइविंग के दौरान बड़ा खतरा हो सकता है. इस खतरे की गंभीरता और प्रभावित गाड़ियों की संख्या को देखते हुए कंपनी ने इन गाड़ियों को वापस बुलाने (रिकॉल) का फैसला किया.

टाटा मोटर्स और JLR की मौजूदा चुनौतियां

  • बता दें कि यह रिकॉल ऐसे समय हुआ है, जब JLR को कम मांग और अमेरिकी टैरिफ का असर झेलना पड़ रहा है. टाटा मोटर्स ने 30 जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में 4,003 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछली तिमाही के 8,556 करोड़ रुपये से 53.2% कम है.
  • कंपनी ने मुनाफे में गिरावट का कारण सभी बाजारों में कम बिक्री और अमेरिकी टैरिफ बताया. JLR का तिमाही राजस्व भी पिछले साल की तुलना में 9.2% घटकर करीब 67,320 करोड़ रुपये रह गया. इसकी वजह टैरिफ के कारण थोक बिक्री में कमी और पुराने जगुआर मॉडलों को धीरे-धीरे बंद करना बताई गई.

ये भी पढ़ें: Festive Season 2025: महिंद्रा से टाटा तक, इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च होंगी 4 नई पावरफुल SUVs, जानें फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI