फेस्टिव सीजन आते ही ऑटो कंपनियां नए मॉडल लॉन्च करने में जुट जाती हैं. इस बार दशहरा से दिवाली के बीच 4 नई SUVs भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है, जिनमें दमदार लुक, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉर्मेंस का मेल होगा. आइए इन SUVs के बारे में विस्तार से जानते हैं.
महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट
- महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बोलेरो को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेस्टिव सीजन के दौरान नई बोलेरो की लॉन्चिंग हो सकती है. इस बार बोलेरो को पुराने बॉडी-ऑन-फ्रेम डिजाइन की बजाय नए मॉनोकोक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. पावरट्रेन ऑप्शन में पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक – सभी विकल्प मिलने की संभावना है.
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
- हुंडई की कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू भी फेस्टिव सीजन में नए अंदाज़ में आएगी. कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी नई वेन्यू को 24 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बड़े बदलाव होंगे, जैसे नया ग्रिल डिजाइन, अपडेटेड हेडलैंप सेटअप, और प्रीमियम इंटीरियर लेआउट. हालांकि इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प पुराने ही रहने की उम्मीद है.
मारुति सुजुकी एस्कुडो
- मारुति अपनी नई मिड-साइज SUV एस्कुडो पर काम कर रही है, जिसे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG वर्ज़न में लाया जा सकता है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम केबिन और ADAS फीचर्स मिलने की उम्मीद है. हालांकि इसकी लॉन्चिंग 2025 के अंत तक हो सकती है, लेकिन फेस्टिव सीजन में कंपनी इसका प्रीव्यू दिखा सकती है.
टाटा पंच फेसलिफ्ट
- टाटा मोटर्स अपनी माइक्रो SUV पंच को भी नया लुक देने जा रही है. फेसलिफ्ट मॉडल में फ्रेश फ्रंट डिजाइन, बड़ा टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे अपडेट होंगे. पावरट्रेन में बदलाव नहीं होगा, लेकिन फीचर्स और डिजाइन के कारण इसका मार्केट अपील और बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: फुल टैंक पर चलती है 700 KM, युवाओं के लिए Hero Splendor का सबसे किफायती मॉडल कौन-सा है?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI