शादियों में हंसी-मजाक और मस्ती आम बात है. लेकिन कभी-कभी शादियों में कुछ हैरान करने वाले वाकये भी देखने को मिल जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें शुरुआत तो बेहद प्यारी थी. मगर आगे चलकर मामला बिगड़ गया. वीडियो में दुल्हन अपने दूल्हे को बार-बार डांस करने के लिए कहती है.

ताकि मेहमानों के सामने माहौल और भी मजेदार हो जाए. शुरुआत में दूल्हा थोड़ा संकोच करता है. फिर मुस्कुराकर साथ देता है. लेकिन कुछ ही पलों बाद माहौल बदल जाता है और डांस फ्लोर पर ऐसा ट्विस्ट आता है जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो. 

दूल्हे ने दुल्हन पर दिखाया गु्स्सा 

शादी में दूल्हा-दुल्हन कई बार एक साथ नाचते हुए दिखाई दे जाते हैं और उनके नाचने में उनकी खुशी साफ झलकती है. लेकिन जब किसी को उसकी मर्जी के खिलाफ नचवाया जाए तो नतीजे भयंकर भी हो सकते हैं. ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में देखने को मिला. दूल्हा डांस नहीं करना चाह रहा था लेकिन उसे जबरदस्ती डांस करने के लिए कहा जा रहा था ऐसे में गुस्से में आकर दूल्हे ने दुल्हन को चकरघिन्नी की तरह घुमा दिया.

यह भी पढ़ें: Video: घोड़े पर सवार अकेला स्कूल जाता है ये बच्चा, पालतू कुत्ता देता है सिक्योरिटी, वीडियो वायरल

 और फिर इतनी जोर से इटका दिया कि वह जमीन पर गिर पड़ी. दुल्हन हैरान-परेशान उठने की कोशिश कर रही थी. लेकिन दूल्हा यहीं नहीं रुका. उसने उसे उठाकर बार-बार घुमाना जारी रखा. जिससे वह कई बार गिरी. इसके बाद दूल्हे को उसके परिवार वालों ने पकड़ा. लेकिन दूल्हा फिर जाकर दुल्हन की बहन को ऐसे ही जोर-जोर से घुमाने लगा. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो. 

 

यह भी पढ़ें: Video: 30 सेकंड तक डेढ़ साल के मासूम को नौंचते रहे 3 कुत्ते, एक पैर खींच कर ले गया, वीडियो वायरल

लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @hasya_verse नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं. तो इस पर कई लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर रिकमेंड करते हुए लिखा है 'तो क्या तुम्हें सच में शादी करने की ज़रूरत है? घर बैठ जाओ... ऐसे मर्दों को किसी इज्जत की ज़रूरत नहीं होती.' एक और यूजर ने कमेंट दिया है 'अगर कोई आदमी सबके सामने ऐसा कर सकता है, तो मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि बंद दरवाजों के पीछे वह क्या करेगा.' एक अन्य यूज़र ने लिखा है ' बचपन में पापा ने बेल्ट ट्रीटमेंट नहीं दी थी.' 

यह भी पढ़ें: अब शादी में भी टिकट! वेडिंग कॉस्ट निकालने के लिए अजनबियों को बेचे जा रहे पास- भड़क उठे यूजर्स