SRH Owner Kavya Maran Luxury Car Collection: इन दिनों आईपीएल का 18वां सीजन अपने पीक पर है. इस टूर्नामेंट के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की को-ओनर काव्या मारन खूब चर्चाओं में हैं. काव्या मारन क्रिकेट के लिए अपनी दीवानगी के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. काव्या मारन कितना लग्जरी लाइफस्टाल जीती हैं, इस बात का जीता-जागता सबूत उनके गैराज में खड़ी लग्जरी कारें हैं. काव्या के पास रोल्स-रॉयस से लेकर फेरारी रोमा तक कई महंगी लग्जरी कारें हैं. 

Rolls-Royce Phantom VIII EWB

काव्या मारन के पास पहली लग्जरी कार Rolls-Royce Phantom VIII EWB है, जिसकी कीमत 12 करोड़ 20 लाख रुपये है. रोल्स-रॉयस की इस कार में आपको 6.75-लीटर V12 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है और 21 इंच के अलॉय व्हील्स के सहारे सड़क पर चलती है. कार का इंजन 571 hp की पावर और 900 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 

Bentley  Bentayga EWB

काव्या के लग्जरी गैराज में दूसरी महंगी कार Bentley  Bentayga EWB है, जोकि 22 इंच व्हील्स के साथ आती है. इस कार की कीमत की बात करें तो यह 6 करोड़ रुपये के आस-पास है. बेंटले की इस कार में 4.0-लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है जोकि 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है.

BMW i7 

इसके अलावा तीसरी कार BMW i7 है, जोकि भारतीय बाजार में 2.03 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलती है. काव्या की BMW i7 में 101.7 kWh का बैटरी पैक है जिसे पूरी तरह चार्ज होने में सिर्फ़ 50 मिनट लगते हैं. इस कार की रेंज 603 किलोमीटर तक है.

Ferrai Roma

इसके अलावा काव्या मारन के लग्जरी कार कलेक्शन में चौथी कार Ferrai Roma है, जोकि रेड कलर की रेसिंग कार है. इस कार की कीमत 4.5 करोड़ रुपये के आसपास है. फेरारी की यह कार 3.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौ़ड़ सकती है. 

यह भी पढ़ें:-

सिर्फ 40 हजार की डाउन पेमेंट पर Tata Punch EV खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? जानें हिसाब 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI