मेरठ में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मेरठ विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर से बड़ा अभियान छेड़  दिया है. इस अभियान के तहत मेरठ में जिन अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गए हैं अब एक एक करके वो सभी अवैध निर्माण ध्वस्त होंगे. मेरठ में मेडा ने एक निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया और इससे अवैध कॉलोनी का निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा है.

मेरठ में भोला रोड पर मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम सुबह ही एक्शन लेने पहुंच गई. मेडा की टीम एक दो नहीं बल्कि तीन बुलडोजर लेकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने पहुंची थी. एक एक करके मेडा के तीन बुलडोजर निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी पर गरज उठे. पहले बाउंड्री वॉल और प्लॉट की वॉल तोड़ी और उसके बाद नाली और खड़ंजे उखाड़ डाले. साथ ही बिजली के खंभे भी तोड़ डाले गए. मेरठ विकास प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध निर्माण और खासकर अवैध कॉलोनी काटने वालों की नींद उड़ी है.

पहले भी ध्वस्त की गई थी कॉलोनी, लेकिन...मेडा ने जिस निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर एक्शन किया है इस कॉलोनी पर पहले भी बुलडोजर गरजे थे, लेकिन कॉलोनाइजर कुँअरपाल ने बुलडोजर एक्शन के कुछ दिन बाद फिर निर्माण शुरू कर दिया. मेडा ने नोटिस दिया तो भी निर्माण जारी रखा गया. आखिरकार मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक पांडेय ने ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए और आज मेडा के प्रवर्तन दल के नोडल अधिकारी धीरज यादव तीन बुलडोजर लेकर पहुंच गए और निर्माणाधीन कॉलोनी को जमीदोज कर दिया.

UP के सभी 75 जिलों में कहां है सबसे ज्यादा वक्फ की संपत्ति? यहां देखें जिलावार लिस्ट

35000 वर्ग मीटर में काटी जा रही थी अवैध कॉलोनीमेरठ के कंकरखेड़ा थाना इलाके की भोला रोड पर 35000 वर्ग मीटर में ये अवैध कॉलोनी कुँअरपाल द्वारा काटी जा रही थी. कई लोगों को प्लॉट भी बेच डाले गए और कॉलोनी में तेजी से निर्माण जारी था. आखिरकार आज मेरठ विकास प्राधिकरण ने इस निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी को जमीदोज कर दिया. कई लोग इसे थे जो बुलडोजर गरजने के बाद वहां पहुंचे थे और उनके चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थी.

मेडा अफसर बोले, अवैध निर्माणों पर रोज गरजेंगे बुलडोजरमेरठ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल के नोडल अधिकारी धीरज यादव ने बताया कि वीसी मेडा अभिषेक पांडेय के सख्त निर्देश हैं कि अवैध निर्माण करने वालों को किसी भी कीमत ना बख्शा जाए. हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा और पहले फेज में 20 से ज्यादा बड़े अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर गरजेगा. पूरा प्लान बना हुआ है और इसी के हिसाब से बुलडोजर कार्यवाही जारी है, अवैध निर्माण करने वालों और कड़ी कार्यवाही की जाएगी. कॉलोनी का निर्माण करना है तो मेडा से नक्शा पास कराना होगा.