Neeraj Chopra Audi India Brand Ambassador : भारत के गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं. इस बात की जानकारी उस दौरान हुई, जब नीरज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर पोस्ट किया. नीरज चोपड़ा ने हाल ही में दोहा डायमंड लीग में इतिहास रचते हुए अपने करियर का पहला 90 मीटर से अधिक का थ्रो किया था.

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "अन्य बच्चों की तरह मुझे भी हमेशा से कारों का शौक रहा है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा पल भी सच हो सकता है."

कंपनी की Audi RS Q8 Performance बेहतरीन

Audi RS Q8 Performance एक आम SUV नहीं बल्कि परफॉर्मेंस और लक्जरी का बेहतरीन मेल है. इस गाड़ी को विशेष रूप से उनके लिए कस्टमाइज किया गया है, जिससे यह कार और भी एक्सक्लूसिव बन जाती है. इसमें नीले रंग की लेजर हेडलाइट्स लगाई गई हैं, जो 600 मीटर तक की विजिबिलिटी देती हैं. ब्रेक कैलिपर्स को भी नीले रंग में रंगा गया है, जिससे इसका लुक और अधिक स्पोर्टी हो गया है. इंटीरियर में सीट्स और सीट बेल्ट्स पर नीले रंग की स्टिचिंग की गई है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Audi RS Q8 Performance SUV की ताकत की बात करें तो इसमें 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 645bhp की पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार महज 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Tiptronic) और Audi का मशहूर Quattro ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी शामिल है, जो हर ड्राइव को एक एडवेंचर में बदल देता है.

प्राइस और एक्सक्लूसिविटी

इस लग्जरी SUV की कीमत की बात करें तो भारत में इसका बेस मॉडल 2.5 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है, लेकिन नीरज चोपड़ा के कस्टमाइज वर्जन की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये तक जाती है. इसमें एक्सक्लूसिव कलर पैकेज, इंटीरियर कस्टमाइजेशन और एडवांस लाइटिंग एवं टेक्नोलॉजी अपग्रेड्स शामिल हैं. यह कार देश की चुनिंदा हस्तियों के पास ही उपलब्ध है और अब नीरज चोपड़ा भी इस प्रीमियम क्लब का हिस्सा बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-

रोजाना खरीद रहे 3 हजार से ज्यादा लोग, स्मार्ट फीचर्स वाले TVS Jupiter की इतनी है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI