Coronavirus in Delhi: साल 2020 से अब तक लाखों लोगों की जान लेने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर वापस आ रहा है. दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ रहे हैं. इस बार जो वेरिएंट फैल रहा है, वो JN.1 है. पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में कोविड के 99 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से राजधानी के कुल एक्टिव केस 104 हो गए हैं.

इसी के साथ दिल्ली 104 एक्टिव पेशंट्स के साथ देश का तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना वायरस केसेस वाला राज्य हो गया है. खबर लिखे जाने तक पूरे देश में 1009 एक्टिव केस आ चुके हैं. 

इस लहर में अब तक कोविड के चलते 4 लोगों की जान जा चुकी है. मौत के मामले महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक से आए हैं. ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी हो गया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार सख्तदिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बढ़ते कोविड मामलों पर कहा कि सभी अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और सरकार स्थिति पर करीब से नज़र रख रही है.

साउथ एशिया के देशों में बढ़े मामले कुछ समय से साउथ एशिया में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट JN.1 के केसेस बढ़ रहे थे. भारत में भी इसकी एंट्री दक्षिण राज्यों से हुई. केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र होते हुए कोरोनावायरस कई राज्यों में पहुंच चुका है. राहत की खबर यह है कि स्थिति अभी उतनी चिंताजनक नहीं है. हालांकि, सावधानी बरतने का समय आ चुका है. 

केरल में एक बार फिर सबसे ज्यादा मामलेकेरल एक बार फिर से कोरोनावायरस से जूझ रहा है. यहां अब तक 430 एक्टिव केस पाए गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र 209 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है. दिल्ली 104 केस के साथ तीसरे और गुजरात चौथे नंबर पर 83 पॉजिटिव केसेस के साथ है. इसके अलावा, कर्नाटक में 47, यूपी में 15 और पश्चिम बंगाल में 12 एक्टिव केस पाए गए हैं. 

बीते दिन उत्तराखंड में एक डॉक्टर समेत दो महिलाओं का कोविड रिजल्ट पॉजिटिव आया था. इनमें से एक महिला कर्नाटक से उत्तराखंड पहुंची थी और दूसरी मुंबई से ट्रेवल कर आ रही थी. 

भारत में हर उम्र के लोगों को लगने वाली कोविड वैक्सीनेशन के चलते कोरोनावायरस को कंट्रोल में लाया जा सका था. अब नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकारों के साथ-साथ प्रशासन भी सतर्क हो गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.