TVS Jupiter Scooter Sales Report: भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि कंपनियां नई बाइक्स और स्कूटर लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में इंडियन मार्केट में टीवीएस जुपिटर को अफॉर्डेबल स्कूटर के तौर पर खूब पसंद किया जाता है. टीवीएस का यह स्कूटर न सिर्फ स्मार्ट फीचर्स रखता है बल्कि दमदार सेफ्टी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर लोगों के दिल जीतने में सफल रहा है. बड़ी बात यह है कि इस स्कूटर को पिछले महीने रोजाना 3 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदा है.
पिछले महीने यानी अप्रैल 2025 में बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीवीएस जुपिटर ने 1 लाख 2 हजार 588 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. यह पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी बढ़ोतरी को दर्शाता है. कंपनी जुपिटर को 110 और 125cc मॉडल्स में बेचती हैं. टीवीएस जुपिटर 110 की शुरुआती कीमत 76 हजार 691 रुपये एक्स-शोरूम है वहीं 125 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 80 हजार 640 रुपये से शुरू होती है. टीवीएस जुपिटर का मुकाबला भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा और सुजुकी एक्सेस से है.
TVS Jupiter 110 की पावर
टीवीएस जुपिटर 110 के इंजन को पिछले साल ही अपडेट किया गया था. इस टू-व्हीलर में 113.3 cc, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो कि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आया है. स्कूटर में लगे इस इंजन से 5,000 rpm पर 7.91 bhp की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर ही 9.2 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. लेकिन जब आप इसमें CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करते हैं, तब ये इलेक्ट्रिक असिस्ट के साथ इसके टॉर्क को बूस्ट करके 9.8 Nm कर देता है.
टीवीएस का ये स्कूटर 82 kmph की टॉप-स्पीड तक जा सकता है.टीवीएस का ये टू-व्हीलर Dawn मैटे ब्लू, गैलेक्टिक कॉपर मैटे, टाइटेनियम ग्रे मैटे, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस और मेटियोर रेड ग्लॉस कलर स्कीम के साथ आता है. इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है, जिसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI