भारत का Mid Size SUV सेगमेंट लगातार चर्चा में बना हुआ है. हर महीने नए मॉडल इस रेस में उतर रहे हैं, लेकिन पुराने गाड़ियों का दबदबा अभी भी कायम है. अगस्त 2025 की बिक्री रिपोर्ट इस बात का सबूत है. इसमें Hyundai Creta एक बार फिर से बेस्ट-सेलिंग SUV रही है. वहीं, Toyota Hyryder और Tata Harrier की बिक्री में भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं. आइए इस सेगमेंट की टॉप-5 SUVs की बिक्री का हाल जानते हैं.

Hyundai Creta का नंबर-1 पोजीशन बरकरार

  • दरअसल, इस लिस्ट में पहले स्थान पर Hyundai Creta है. अगस्त 2025 में इसकी 15,924 यूनिट्स बिकी हैं. हालांकि, पिछले साल अगस्त 2024 में इसकी 16,762 यूनिट्स बिकी थीं, यानी इसमें करीब 5% की सालाना गिरावट दर्ज की गई है. इसके बावजूद Creta अपनी पॉपुलेरिटी और मार्केट डॉमिनेशन बनाए हुए है.

दूसरे स्थान पर रही Mahindra Scorpio

  • Mahindra Scorpio दूसरे नंबर पर रही. इसे अगस्त 2025 में 9,840 ग्राहकों ने खरीदा. लेकिन, ये आंकड़ा बताता है कि अगस्त 2024 में बिकी 13,787 यूनिट्स के मुकाबले करीब 29% की गिरावट हुई है. इसके बावजूद Scorpio अपने सेगमेंट में मजबूत है.

Toyota Hyryder का हाल

  •  Toyota Hyryder ने तीसरे स्थान पर बेहतर प्रदर्शन किया है. अगस्त 2025 में इसकी 9,100 यूनिट्स बिकीं. यह आंकड़ा अगस्त 2024 की 6,534 यूनिट्स के मुकाबले करीब 39% की सालाना बढ़त को दिखाता है. Hybrid टेक्नोलॉजी और बढ़ती फ्यूल एफिशिएंसी मांग के चलते Hyryder की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है.

गिरावट के बावजूद टॉप-4 में Maruti Grand Vitara

  • Maruti Grand Vitara चौथे स्थान पर रही. इस Hybrid SUV की अगस्त 2025 में 5,743 यूनिट्स बिकीं, जबकि अगस्त 2024 में इसकी 9,021 यूनिट्स बिकी थीं. यानी इसमें 36% की गिरावट आई है. इसके बावजूद यह SUV टॉप-5 में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रही. वहीं, पांचवे स्थान पर Mahindra XUV 700 रही. अगस्त 2025 में इसकी सिर्फ 4,956 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल अगस्त 2024 में इसकी 9,007 यूनिट्स बिकी थीं. यानी इसमें 45% की सालाना गिरावट देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें: TVS Ntorq 150 Vs Hero Xoom 160: कौन सा स्कूटर है ज्यादा पावरफुल और फीचर-लोडेड?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI