जापान की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी Honda ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa e लॉन्च की थी. अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश करने की तैयारी कर रही है. इस बाइक का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, जिसमें इसके लुक और डिजाइन की झलक दिख रही है.
कब होगी लॉन्च?
- Honda ने अभी तक इस बाइक के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 2 सितंबर, 2025 को होने वाली है. माना जा रहा है कि यह बाइक कंपनी के EV Fun Concept पर आधारित होगी, जिसे पिछले साल इटली के मिलान में आयोजित EICMA मोटरसाइकिल शो में दिखाया गया था.
कैसे हैं डिजाइन और फीचर्स
- टीजर में बाइक का TFT डैशबोर्ड, LED DRL, LED टर्न इंडिकेटर्स और शार्प डिजाइन नजर आ रहा है. छोटी टेल और स्पोर्टी स्टाइल इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक का लुक देती है. मैकेनिकल सेटअप में सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म, USD फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल है. ब्रेकिंग के लिए इसमें बड़े रियर डिस्क ब्रेक और Pirelli Rosso 3 टायरों के साथ 17-इंच के व्हील्स मिलते हैं. खास बात यह है कि कंपनी ने टीजर में बाइक का हम्मिंग साउंड भी शेयर किया है, जो इलेक्ट्रिक मोटर से आने वाली आवाज हो सकती है.
कितनी होगी बाइक की परफॉर्मेंस?
- अगर यह बाइक EV Fun Concept का प्रोडक्शन वर्जन है, तो इसमें फिक्स्ड बैटरी सेटअप मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, इसकी परफॉर्मेंस 500cc पेट्रोल बाइक के बराबर होगा. यानी इसमें दमदार स्पीड और एक्सीलरेशन देखने को मिल सकता है.
- बाइक में एडवांस फीचर्स जैसे राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और परफॉर्मेंस बढ़ाने वाली अन्य टेक्नोलॉजी भी मिलने की संभावना है. पिछले साल EICMA में Honda ने बताया था कि EV Fun Concept में स्मूथ टर्निंग और बेहतर ब्रेकिंग के लिए कई नई तकनीकें इस्तेमाल की गई हैं.
चार्जिंग और बैटरी
- इस कॉन्सेप्ट में CCS2 क्विक चार्जर शामिल था, जो कारों में इस्तेमाल होने वाले चार्जिंग स्टैंडर्ड जैसा है. हालांकि, अभी तक इसकी रेंज और बैटरी कैपेसिटी के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसमें पावरफुल बैटरी पैक देगी, जो लंबी ड्राइविंग रेंज देगा.
ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म! दिल्ली में आज खुलेगा टेस्ला का नया शोरूम, जानें क्या कुछ होगा खास?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI