केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इन वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी को हाल ही में बढ़ाया है. इस खास स्कीम के तहत अब Hero Optima HX की कीमत में भारी कटौत की गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर से 15,600 रुपये कम हो गए हैं. इस प्राइस कट के बाद Hero Optima HX डुअल-बैटरी वेरिएंट की प्राइस (एक्स शोरूम) 58,990 रुपये हो गई है. वहीं इसके सिंगल बैटरी मॉडल को अब आप 53,600 रुपये में घर ला सकेंगे. 

पहले इतनी थी कीमतइस स्कूटर के दाम घटने से पहले Hero Optima HX डुअल-बैटरी वेरिएंट की कीमत 74,660 रुपये थी, वहीं इसके सिंगल बैटरी 61,640 रुपये थी. अगर आप इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर लाना चाहते हैं तो सिर्फ 2,999 रुपये की टोकन मनी के साथ कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.  इतनी देता है रेंजHero Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले व्हीकल में से एक है. हीरो ने इसमें 1200 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर का यूज किया गया है. इसकी टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रतिघंटा है. हीरो के इस स्कूटर में 51.2V/30Ah की क्षमता का पोर्टेबल बैटरी पैक दिया गया है जो सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 82 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. 

इनकी भी कम हुई कीमतTVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम बेहद कम हो गए हैं. रिवाइज्ड FAME II सब्सिडी की वजह से इस स्कूटर पर करीब 11,250 रुपये कम हो गए हैं. दाम घटने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 100,777 (दिल्ली) और 110,506 (बेंगलुरू) रुपये हो गई है. केंद्र सरकार की इस रिवाइज्ड स्कीम के तहत Ather 450X के दाम भी करीब 14,500 रुपये कम किए हैं.

ये भी पढ़ें

TVS iQube Price Cut: बेहद कम दाम में घर लाएं टीवीएस का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत में हुई भारी कटौती

Ather 450X Price Cut: इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कम हुए 14,500 रुपये, ये है नई कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI