जीएसटी की दरों में कटौती के बाद लोगों के लिए कार खरीदना अब थोड़ा आसान हो गया है. नए जीएसटी स्लैब के तहत 1200 cc पेट्रोल-1500 cc डीजल से कम इंजन और 4 मीटर से छोटी कारों पर लगने वाले जीएसटी को कम कर दिया गया है. पहले जहां इन गाड़ियों पर 28 फीसदी जीएसटी लगती थी, उसे अब घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. ऐसे में अगर आप Tata Nexon Diesal SUV खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर हो सकती है.
दरअसल, Tata Nexon Diesal SUV अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है. ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि जीएसटी कट के बाद Nexon Diesel का कौन-सा वैरिएंट आपको सस्ता मिलने वाला है. यह गाड़ी भारत की बेस्ट-सेलिंग SUVs में से एक है, जिसका डीजल मॉडल अब आपको सिर्फ 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर मिलने वाला है.
किस वैरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट?
Tata Nexon Diesel के Smart+ वेरिएंट की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये थी, जिसे अब कटौती के बाद 99 हजार 100 रुपये कम कर दिया गया है. इसके Smart+ S वेरिएंट की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 10.29 लाख रुपये थी, जो कि जीएसटी कटौती के बाद अब 9.27 लाख रुपये हो गई है. इसके अलावा Pure+ वेरिएंट की कीमत पहले 10.99 लाख रुपये थी, जो अब 9.90 लाख रुपये हो गई है.
Tata Nexon Diesel के Pure + S वेरिएंट की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये थी, जो कि अब 10.17 लाख रुपये हो गई है. इसके अलावा Creative वेरिएंट की कीमत 12.39 लाख रुपये थी, जो अब 11.17 लाख रुपये हो गई है. इसके Creative + S वेरिएंट की कीमत पहले 12.69 लाख रुपये थी, जिसे अब 11.44 लाख रुपये कर दिया गया है. गाड़ी के Creative + PS DT वेरिएंट की कीमत पहले 13.69 लाख रुपये थी. इसे अब 12.34 लाख रुपये कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-
पेट्रोल-डीजल वाहनों के बराबर हो जाएंगी EV की कीमतें, नितिन गडकरी ने बता दिया पूरा फ्यूचर प्लान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI