ABP नेटवर्क के Reshaping India Conclave 2025 में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री पेट्रोल वाहनों से 15% ज्यादा हो रही है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल वाहनों की कीमतें लगभग बराबर हो जाएंगी. इससे न केवल प्रदूषण घटेगा बल्कि लोग ज्यादा सस्ती और किफायती ईवी खरीद पाएंगे.
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का रोल
- गडकरी ने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा जीएसटी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री देती है. उनका सपना है कि आने वाले पांच सालों में भारत बायोफ्यूल सेक्टर में दुनिया का नंबर-1 देश बने. उन्होंने यह भी बताया कि पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिलाने से प्रदूषण कम हुआ है और किसानों को भी फायदा हुआ है. एथेनॉल से मक्के का दाम बढ़ा है और इससे करीब 22 लाख करोड़ रुपये भारतीय अर्थव्यवस्था में जुड़े हैं.
सड़क हादसों पर क्या बोले गडकरी?
- भारत में बढ़ते सड़क हादसों पर नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार कई मोर्चों पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि सड़क डिजाइन और ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार किया जा रहा है, साथ ही नए फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. कारों में पहले 4 एयरबैग होते थे, लेकिन अब 6 एयरबैग लगाए जा रहे हैं. उन्होंने हेलमेट को लेकर कहा कि बाइक खरीदते समय हेलमेट देना अनिवार्य किया गया है और जुर्माना भी बढ़ाया गया है. लोगों की लापरवाही, जैसे रेड लाइट पर न रुकना और बिना हेलमेट चलना, सड़क हादसों की बड़ी वजह हैं. गडकरी ने माना कि जब तक लोगों को सही ट्रेनिंग और ट्रैफिक नियमों की समझ नहीं होगी, तब तक यह समस्या बनी रहेगी.
प्रदूषण और हेल्थ पर गडकरी का बयान
गडकरी ने बताया कि प्रदूषण के कारण दिल्लीवासियों की उम्र औसतन 10 साल कम हो गई है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को कचरा-मुक्त और प्रदूषण-मुक्त बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए शहरों का कचरा सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि अगले पांच सालों में भारत बायोफ्यूल के मामले में दुनिया का नंबर-1 देश बनेगा और Mercedes जैसी बड़ी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने लगेंगी.
ये भी पढ़ें:-
150-200 की जगह अब टोल पर लगेंगे सिर्फ 15 रुपये, ABP Conclave में नितिन गडकरी ने कही यें बातें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI