GST स्ट्रक्चर में बदलाव का असर अब Hyundai कारों पर भी दिखने लगा है. Tata और Mahindra के बाद अब Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने भी ऐलान किया है कि वह 22 सितंबर 2025 से GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी. कंपनी ने कहा है कि उनकी कारों की कीमत में 2.40 लाख रुपये तक की कमी की गई है.
त्योहारी सीजन से पहले गाड़ियों का इतना सस्ता होना ग्राहकों के लिए खुशखबरी है और ऑटो इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा बूस्ट माना जा रहा है.
किन कारों पर कितनी सस्ती हुई कीमतें?
- Hyundai ने अपने सभी मॉडल्स पर नई कीमतें जारी की हैं. Grand i10 Nios अब 73,808 रुपये सस्ती हो गई है और इसकी कीमत 5.98 लाख से 8.65 लाख रुपये के बीच है.
- Exter की कीमत में 89,209 रुपये तक की कमी हुई है, जिसकी नई कीमत 6 लाख से 10.51 लाख रुपये तक है. Creta पर 71,762 रुपये तक की कटौती की गई है और इसकी शुरुआती कीमत अब 11.11 लाख रुपये है. वहीं, सबसे ज्यादा फायदा Tucson में मिला है, जो 2.40 लाख रुपये तक सस्ती हुई है और इसकी नई कीमत 29.27 लाख रुपये से शुरू होती है.
कंपनी का आधिकारिक बयान
- Hyundai Motor India के MD उनसू किम ने कहा कि वे सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. उनके अनुसार, GST दरों में कटौती से ऑटो सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और लाखों लोगों के लिए गाड़ी खरीदना सस्ता हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि Hyundai अपने ग्राहकों को बेहतर तकनीक और सही कीमत पर गाड़ियां देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है.
GST स्लैब में क्या बदला है?
- नई GST दरों के तहत छोटी कारें (लंबाई 4 मीटर से कम और इंजन पेट्रोल 1200cc या डीजल 1500cc तक) अब 28% की जगह सिर्फ 18% GST पर आएंगी. बड़ी कारें (4 मीटर से लंबी और इंजन 1200cc से ऊपर पेट्रोल या 1500cc से ऊपर डीजल) अब 40% GST पर आएंगी. हालांकि, लग्जरी और बड़ी कारों पर अब पहले जैसा अलग से Cess (22%) नहीं लगेगा.
- पहले इन पर कुल टैक्स करीब 50% तक पहुंच जाता था, लेकिन अब वह घटकर सिर्फ 40% रह गया है. Hyundai ने GST कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाते हुए Grand i10 Nios से लेकर Creta और Tucson जैसी गाड़ियों की कीमतों में बड़ी कमी की है.
- Creta और Venue जैसे पॉपुलर मॉडल अब पहले से ज्यादा किफायती हो गए हैं. अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो 22 सितंबर 2025 के बाद का समय आपके लिए सबसे सही मौका साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: जीएसटी कम करने के बाद अब कितनी सस्ती मिलेगी Honda Unicorn? खरीदने से पहले ये जानना जरूरी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI