केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में सुधार किया है, जिसके तहत अब टू-व्हीलर्स और कार खरीदना लोगों के लिए आसान होने वाला है. क्योंकि जीएसटी कट के बाद दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिलने वाली है. अगर आप आने वाले समय में Honda Unicorn खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहाँ हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि ये आपको पहले के मुकाबले कितनी सस्ती मिलने वाली है?
कितनी बदलने वाली है Honda Unicorn की कीमत?
होंडा की इस बाइक में 163 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 300 सीसी से कम है. ऐसे में आपको यह बाइक 10 फीसदी जीएसटी कटौती के बाद मिलेगी. Honda Unicorn की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 20 हजार 727 रुपये है. 10 फीसदी जीएसटी कटौती के बाद यह कीमत 1 लाख 8 हजार 654 रुपये रह जाएगी. इस तरह इस बाइक पर आपको 12 हजार 73 रुपये का फायदा होने वाला है.
Honda Unicorn के फीचर्स
Honda Unicorn में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है. इसके साथ ही इस मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलैम्प्स, एक सर्विस रिमाइंडर, एक 15 वाट का USB Type C चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा रहा है. बाइक में गियर पोजिशन इंडिकेटर और एक ईको इंडिकेटर भी दिया है. मोटरसाइकिल में इन सभी नए फीचर्स के साथ होंडा इस बाइक की सेलिंbग से अपने मार्केट शेयर को बढ़ाना चाहेगी.
कितनी है Honda Unicorn की पावर?
होंडा यूनिकॉर्न में 163 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन लगा मिलता है. बाइक में लगे इस इंजन से 13 bhp की पावर मिलती है और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस बाइक के इंजन के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स लगा है.
Honda Unicorn में OBD2 (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स 2) भी लगा है, जिससे ये बाइक एक लिमिट से ज्यादा प्रदूषण नहीं कर पाएगी. बाइक का ARAI क्लेम्ड माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसकी फ्यूल कैपेसिटी 13 लीटर है, जिसे फुल कराने पर 780 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:-
GST कटौती के बाद अब कितनी सस्ती मिलेगी Toyota Innova Hycross? जानिए नई कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI