श्रीनगर के मशहूर हजरतबल दरगाह में लगाए गए अशोक स्तंभ को अपमानित करने की घटना की डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कड़ी निंदा की. सोमवार को उन्होंने कहा कि जिस तरह अशोक स्तंभ को अपमानित करने का काम कश्मीर में किया गया. ये चिंता का विषय है. लालू परिवार इसे मामूली बात कह रहे हैं.
राज्यपाल से की कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि बिहार के मगध के गौरवशाली इतिहास का ये मजाक बनाए हुए हैं. लालू प्रसाद और उनके परिवार से पूछना चाहता हूं कि अपनी बातों को हल्के में रखेंगे. राष्ट्रद्रोही कार्य है. कश्मीर में हमने राज्यपाल से बात कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि "जिस तरह का बयान आरजेडी और कांग्रेस के जरिए दिए जा रहा हैं ये चिंतापूर्ण है. राष्ट्रीय प्रतीक के जो लोग विरोध में है उनके साथ राष्ट्र विरोधी कार्य करना चाहिए."
वहीं राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 55 साल का "बच्चा" बिहार के 1400 किलोमीटर घूम चुका है और अब मलेशिया निकल गए हैं. वहीं सरकार के कार्यक्रम में जहां महिलाओं को 10 हजार दिए जा रहे हैं, तो उधर विपक्ष भी महिलाओं से फॉर्म भरवा रहा है. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि इन सब पर जांच होगी.
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की बात तो लालू यादव करते हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा समाज को बर्बाद करने का काम लालू यादव ने किया है. लालू यादव के परिवार ने कभी घोषणा पत्र जारी नहीं किया. ये लोग तो अभी मैनिफेस्टो कमिटी की बैठक भी नहीं किए हैं. अगर भारत का प्रतीक बचेगा तो बिहार बचेगा.
जिन लोगों ने भारत के प्रतीक का अपमान किया, उन सब पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू की हत्या कांग्रेस ने कराई थी. बिहार और बीड़ी वाले बयान को लेकर कहा कि बिहार को बीड़ी बताना और पीएम की मां को गाली देना यह सब काम कांग्रेस का है. ये लोग जानबूझकर ऐसा करते हैं. पीएम मोदी की मां का अपमान करना और फिर माफी न मांगना यह जान-बूझकर किया गया है.
'लालू यादव पंजीकृत अपराधी हैं'
वहीं SIR को लेकर कहा कि इसके तहत जिनका नाम दो जगह पाया गया है, उनका नाम काटा जा रहा है. महागठबंधन के राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर कहा कि विपक्ष के उम्मीदवार जाकर लालू यादव से मिलते हैं. लालू यादव खुद पंजीकृत अपराधी हैं, तो उस पर क्या कहें हम. लालू यादव को एक ही अवार्ड मिल सकता है और वह है चोरी का अवार्ड. वहीं सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और आगे भी रहेंगे.