फ्रेंच ऑटोमेकर Renault India ने ग्राहकों को फेस्टिव सीजन से पहले बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह GST 2.0 कटौती का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएगी. इसके बाद Renault की कारें पहले से ज्यादा किफायती हो गई हैं. कंपनी ने बताया कि उनकी गाड़ियों पर 96 हजार रुपये से ज्यादा तक की कीमत कम की गई है. आइए डिटेल्स में जानते हैं. 

Kwid अब 4.29 लाख रुपये से शुरू

  • Renault की सबसे सस्ती और पॉपुलर कार Kwid अब नए GST स्लैब के बाद सिर्फ 4.29 लाख से शुरू हो रही है. इसके अलावा कंपनी की दो और गाड़ियां Kiger और Triber अब 5.76 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगी.

कब से मिलेंगी नई कीमतें?

  • Renault ने पुष्टि की है कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025, यानी शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी. हालांकि, ग्राहक चाहें तो आज से ही इन नई कीमतों पर अपनी कार बुक कर सकते हैं.

Renault Triber कितनी हुई सस्ती?

  • Renault Triber के बेस वेरिएंट की कीमत में 53,695 रुपये की कमी हुई है. वहीं, इसका टॉप वेरिएंट खरीदने पर ग्राहकों को 80,195 तक का फायदा मिलेगा. Renault Kiger के बेस वेरिएंट की कीमत में भी 53,695 की कटौती की गई है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट पर 96,395 रुपये तक की बचत होगी. यह SUV अब और भी किफायती विकल्प बन चुकी है.

Renault Kwid: एंट्री-लेवल कार पर डिस्काउंट

  • Renault Kwid के बेस वेरिएंट पर 40,095 की छूट दी गई है. वहीं, इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट को ग्राहक 54,995 की छूट के साथ खरीद पाएंगे. Kwid अब अपने सेगमेंट में सबसे किफायती कार साबित हो रही है.

कंपनी का बयान

  • Renault India के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम मल्लेपल्ली ने कहा,“ग्राहकों को GST 2.0 का पूरा लाभ देना हमारे कस्टमर-फर्स्ट एप्रोच को दिखाता है. हमें विश्वास है कि यह कदम Renault की कारों को और किफायती बनाएगा और फेस्टिव सीजन में डिमांड को बढ़ावा देगा. हमारा उद्देश्य हर भारतीय परिवार तक इनोवेशन, वैल्यू और भरोसे को पहुंचाना है.”

ये भी पढ़ें: GST कटौती के बाद अब कितनी सस्ती मिलेगी Toyota Innova Hycross? जानिए नई कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI