अगर आप Toyota Innova Hycross खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, GST रिफॉर्म के चलते इस प्रीमियम MPV की कीमत में करीब 1.15 लाख की कटौती हुई है. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी. हालांकि, अलग-अलग वेरिएंट्स पर कितनी कमी होगी, इसका पूरा ब्रेकअप अभी सामने नहीं आया है. फिलहाल, Innova Hycross की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 19.09 लाख रुपये से शुरू होकर 31.34 लाख तक जाती है.
इंजन और माइलेज
- Toyota Innova Hycross दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें पहला है 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन, जो 173 bhp पावर और 209 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसे CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और यह 16.13 kmpl का माइलेज देता है. दूसरा और ज्यादा पॉपुलर है 2.0-लीटर हाइब्रिड इंजन, जो पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावर को मिलाकर 183.7 bhp की पावर देता है. इसका माइलेज 23.24 kmpl है, जो इसे सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली MPV बनाता है. साथ ही इसमें Eco, Normal और Sport जैसे ड्राइव मोड्स मिलते हैं.
प्रीमियम और हाईटेक फीचर्स से है लैस
- Toyota Innova Hycross अपने मॉडर्न फीचर्स और कम्फर्ट के लिए जानी जाती है. इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ओटोमन सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, JBL स्पीकर्स और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
5-स्टार रेटिंग के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी
- Toyota Innova Hycross ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है. इसमें 6 एयरबैग्स के साथ ADAS (Advanced Driver Assistance System) दिया गया है. ADAS में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, ABS, EBD, ESP और ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिए गए हैं. यानी सेफ्टी के मामले में यह MPV बेस्ट ऑप्शन साबित होती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI