Safe Driving in rainy Season: इस बार देश में मानसून के आने से पहले ही बीच-बीच में बारिश देखने को मिल रही है और मानसून का समय भी लगभग नजदीक है. ऐसे में अगर आप गाड़ी से सफर करते रहते हैं, तब आपके लिए कुछ बातों की जरुरी हो जाती है. ताकि आपकी यात्रा कम जोखिम भरी हो सके. आगे हम इसके लिए कुछ जरुरी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके काम आएंगी.


कम स्पीड पर दूरी बनाये रखें


जब भी आप बारिश के समय ड्राइविंग कर रहे हों तो इस बात का ध्यान रखें कि, आपकी गाड़ी की स्पीड तेज न हो. साथ ही आस-पास चल रही गाड़ियों से दूरी बना कर रखें. क्योंकि सड़क भीगी होने की वजह से टायर की पकड़ कम हो जाती है, जिससे इसके फिसलने और काबू से बाहर होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी गाड़ी की स्पीड कम रखें और अपने से आगे चल रही गाड़ी से एक अच्छा फासला रखें. ताकि अगर आपको अचानक ब्रेक लगाने पड़ें, तब आपके पास इसके लिए काफी समय होगा.


विजिबिलिटी का ध्यान रखें


तेज बारिश के समय सड़क पर ज्यादा दूर तक का देखना मुश्किल होता है. इससे बचने के लिए विंडशील्ड वाइपर और हेडलाइट का सही से काम करना जरुरी है. इस मौसम में कही भी निकलने से पहले इन्हें चेक कर लें, कि ये सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं. अगर वाइपर सही से काम नहीं कर रहे, तब इन्हें बदल देना चाहिए. साथ ही सफर के समय अपनी गाड़ी की लाइट्स को लो बीम पर रखें. ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा विजिबिलिटी मिल सके और सामने की तरफ से आने वाले ड्राइवर्स को भी किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. अगर कार के शीशों पर फॉग जमने लगे, तो डिफॉगर भी ऑन कर सकते हैं.


जल्द बाजी करने से बचें


बारिश के मौसम में किसी भी तरह की जल्दबाजी जैसे, एकदम से एक्सीलेरेट करना, अचानक ब्रेक लगाना और एकदम से गाड़ी को मोड़ना जैसी चीजें करने से बचें. इससे गाड़ी के फिसलने या काबू से बाहर जाने से बच सकेंगे. साथ ही आपको दाएं-बाएं मुड़ना हो, लेन बदलनी हो या रुकना हो. पहले से इंडिकेशन दे दें. ताकि आपके पीछे चल रहे बाकी लोग आपके इशारे को समझ लें और कुछ गड़बड़ होने से बच सके. साथ ही बारिश के समय बीच वाली लेन में चलें, क्योंकि साइड वाली लेन में पानी भरा होने की बजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


भरे हुए पानी में बनने वाली लहरों से सावधान रहें


ये स्थिति तब बनती है, जब गाड़ी के टायर्स और सड़क के बीच पानी की लहर बन जाती है. जिसकी वजह से गाड़ी से कंट्रोल खोने का डर बन रहता हैं. इससे बचने के लिए ठहरे हुए पानी से निकलने से बचना चाहिए या अगर निकल रहे हैं, तो स्पीड बिलकुल स्लो होनी चाहिए. ताकि कम और छोटी लहर बन सके और आपको कम परेशानी का सामना करना पड़े. साथ ही पानी से निकलते वक्त एक्सीलेरेटर से पर न हटाएं और गाड़ी को दाएं बाएं लहराने की बजाय सीधी दिशा में चलाएं.


गाड़ी को मेंटेन रखें


वैसे तो आपकी कार का पूरी साल ही सही कंडीशन में होना जरूरी है, लेकिन जब बात बारिश के मौसम की हो तब इसकी जरुरत और भी बढ़ जाती है. इसलिए पहले ही गाड़ी के टायर्स का सही कंडीशन में होना जरुरी है. ताकि सड़क पर इनकी ग्रिप अच्छी बने, टायर्स की हवा भी समय समय पर चेक करवाते रहें. साथ ही गाड़ी के ब्रेक भी सही रखें, ऐसे मौसम में ब्रेक की अहमियत काफी ज्यादा होती है.


यह भी पढ़ें :- कुल 16 वेरिएंट्स में मौजूद है टाटा की ये फीचर लोडेड कार, 7.90 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI