Tata Altroz CNG: आज से कुछ समय पहले सिर्फ कुछ प्रीमियम कारों में ही सनरूफ मिलता था. लेकिन धीरे धीरे यह बजट सेगमेंट की कारों में भी देखने को मिलने लगा है. अभी हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी अल्ट्रोज़ हैचबैक सीएनजी मॉडल लाइनअप में सनरूफ को पेश किया है. इसके साथ ही यह इस सुविधा के साथ आने वाली भारत की सबसे सस्ती कार बन गई है. टाटा अल्ट्रोज के सनरूफ से लैस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत अब 7.90 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये के बीच है. यह कार कुल 16 वेरिएंट में उपलब्ध है.


टाटा अल्ट्रोज सनरूफ: प्राइस 


टाटा अल्ट्रोज 1.2 लीटर एनए एक्सएम+ (एस) वेरिएंट की कीमत 7.90 लाख रुपये, एनए एक्सजेड+ (एस) वेरिएंट की कीमत 9.04 लाख रुपये, एक्सजेड+ (एस) डार्क वेरिएंट की कीमत 9.44 लाख रुपये, एक्सजेड+ओ (एस) वेरिएंट की कीमत 9.56 लाख रुपये, एक्सएमए+ (एस) वेरिएंट की कीमत 9 लाख रुपये, एनए एक्सजेडए+ (एस) वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये, एक्सजेडए+ (एस) डार्क वेरिएंट की कीमत 10.24 लाख रुपये, एक्सजेडए+ ओ (एस) वेरिएंट की कीमत 10.56 लाख रुपये, 1.2 लीटर टर्बो एक्सजेड+ (एस) वेरिएंट की कीमत 9.64 लाख रुपये, XZ+ (S) डार्क वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये,1.5 लीटर डीजल एक्सएम+ (एस) वेरिएंट की कीमत 9.25 लाख रुपये, 1.5L डीजल XZ+ (S) वेरिएंट की कीमत 10.39 लाख रुपये, एक्सजेड+ (एस) डार्क वेरिएंट की कीमत 10.74 लाख रुपये, 1.2 लीटर सीएनजी एक्सएम+ (एस) वेरिएंट की कीमत 9.53 लाख रुपये, 1.2 लीटर सीएनजी एक्सजेड+ (एस) वेरिएंट की कीमत 10.03 लाख रुपये और इसके 1.2 लीटर सीएनजी एक्सज़ेड+ ओ (एस) वेरिएंट की कीमत 10.55 लाख रुपये है. सभी कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली के अनुसार है. 


टाटा अल्ट्रोज़ पावरट्रेन 


टाटा अल्ट्रोज 1.2L NA पेट्रोल, 1.2L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन के विकल्प में मौजूद है. इसके NA और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन में क्रमशः 86bhp और 110bhp  और 90bhp की पॉवर मिलती है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. जबकि मानक के रूप में 6-स्पीड डीसीटी, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल 1.2L NA पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट में 77bhp की पॉवर और 103Nm का टार्क मिलता है. 


मारुति बलेनो से होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो से होता है. जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार में भी सीएनजी किट का भी विकल्प मिलता है.


यह भी पढ़ें :- मारुति सुजुकी की SUV की बिक्री में उछाल, मई में इन कारों का रहा जलवा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI