EVs Charger for Home: जिस तरह से देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए ये लगभग तय है कि, मौजूदा चार्जिंग इंफ़्रास्ट्रक्चर ईवी चार्जिंग की डिमांड के लिए पर्याप्त नहीं होगा. जिसके चलते ज्यादातर लोगों को घर पर ही अपनी ईवी के लिए खुद का चार्जर लगाने की जरुरत पड़ने की पूरी संभावना है. ताकि आप अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग को लेकर काफी हद तक टेंशन फ्री हो सकें.


इस समय मार्केट में कई ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद हैं, जिन्हें घर पर ही 15AMP चार्जिंग सॉकेट के साथ चार्ज किया जा सकता है. लेकिन आपको ये सलाह दी जाती है कि, आपको भविष्य का ध्यान रखते हुए ज्यादा पावरफुल, फ़ास्ट चार्जिंग यूनिट के हिसाब से तैयारी करनी चाहिए. आगे हम उन स्टेप्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप घर पर खुद ही चार्जर लगा सकते हैं.


इलिजिबिलिटी चेक करें


सभी घर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चार्जर लगाने के लिहाज से इलिजिबल नहीं होते. इसके लिए आपको अपनी लोकल अथॉरिटी से पता करना होता है कि, इसे लगाया जा सकता है या नहीं. अगर आप चार्जर लगाने के लिए इलिजिबल है, तब आपको इसके लिए अपनी लोकल अथॉरिटी से परमिशन लेने की भी जरुरत पड़ती है.


सही चार्जर और जगह सिलेक्ट करें


इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए यूज होने वाले चार्जर दो तरह के होते हैं, लेवल 1 और लेवल 2, लेवल 2 चार्जर 240 वोल्ट की फ़ास्ट चार्जिंग पावर आउटपुट देता है, जबकि लेवल 1 इसकी तुलना में स्लो होता है. इसके अलावा इस बात का ध्यान रखना भी जरुरी होता है, कि चार्जर लगाने की जगह आग और पानी जैसी चीजों की पहुंच से दूर और सुरक्षित हो.


चार्जर इंस्टॉल करें


इन सबके बाद आप चार्जर इंस्टॉल कर सकते हैं और जरुरत पड़ने पर इसके लिए किसी इलेक्ट्रिशियन की मदद भी ले सकते है.


चेक जरूर करें


जब ये प्रॉपर तरीके से इंस्टॉल हो जाये, तब इसे चेक करना बेहद जरुरी है, ताकि आपको पता चल सके, ये ठीक से काम कर रहा है या नहीं. जिसके बाद आप इसे यूज कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- अगले महीने लॉन्च होंगी कई नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI