New Arriving Cars: इस साल अगस्त में कई नई कारों की लॉन्चिंग होने वाली है. इनमें अधिकतर लग्जरी सेगमेंट के मॉडल्स हैं. टाटा मोटर्स पंच को सीएनजी पावरट्रेन के साथ लाएगी और टोयोटा, मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड रूमियन एमपीवी को लॉन्च करेगी. जबकि लग्जरी सेगमेंट में, मर्सिडीज-बेंज, वॉल्वो और ऑडी दो भी अपने नए मॉडल्स को लॉन्च करेंगी. 


टाटा पंच सीएनजी


टाटा मोटर्स ने पहली बार पंच सीएनजी को इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था. पंच में कंपनी के नए ट्विन-सिलेंडर टैंक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. पेट्रोल पर यह 86hp और 113Nm, जबकि CNG मोड पर यह 77hp और 97Nm का आउटपुट मिलेगा.


सेकेंड जेनरेशन मर्सिडीज-बेंज जीएलसी


मर्सिडीज-बेंज इंडिया दूसरी पीढ़ी की जीएलसी एसयूवी को लॉन्च करेगी. यह GLC 300 पेट्रोल और GLC 220d डीजल के तौर पर उपलब्ध होगी. दोनों में मर्सिडीज का 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा. 2.0 लीटर इंजन वाली दोनों कारों में 48V इंटीग्रेटेड स्टार्टर मोटर मिलेगा. जिससे 23hp की अधिक पॉवर मिलती है. इस एसयूवी का इंटीरियर लगभग नई सी-क्लास के समान है, जिसमें ड्यूल स्क्रीन (एक 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 11.9 इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन) शामिल हैं. 


ऑडी Q8 ई-ट्रॉन 


ऑडी इंडिया ने हाल ही में अपनी Q8 ई-ट्रॉन को भारत में पेश किया है. यह ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी का नया रूप है. Q8 ई-ट्रॉन एसयूवी और कूप बॉडी स्टाइल में बी-पिलर पर 'ऑडी' और 'क्यू 8 ई-ट्रॉन क्वाट्रो' की बैजिंग के साथ नए फ्रंट फेसिया और रियर बम्पर के साथ आएगी. Q8 ई-ट्रॉन में 95kWh और 114kWh का बैटरी पैक मिलेगा. बड़ी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 600 किमी तक की रेंज मिलती है. ऑडी का कहना है कि Q8 ई-ट्रॉन 170kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. 


टोयोटा रुमियन


टोयोटा, मारुति सुजुकी अर्टिगा पर आधारित, रुमियन एमपीवी को बाजार में लाने वाली है. इसे पहले से ही दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में बेचा जा रहा है. सभी बैज-इंजीनियर्ड मारुति सुजुकी और टोयोटा प्रोडक्ट्स की तरह, यह अर्टिगा के समान है. इसमें 103hp/137Nm आऊटपुट वाला एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोममेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा. 


वॉल्वो C40 रिचार्ज


वॉल्वो, भारत में अपनी दूसरी ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, यह C40 रिचार्ज काफी हद तक XC40 रिचार्ज के समान दिखती है अंदर से भी दोनों ईवी का लेआउट एक जैसा है और दोनों में 9.0-इंच पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन मिलती है. यह वोल्वो के CMA (कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें 408hp पॉवर और 660Nm का टॉर्क मिलेगा. इसमें 530 किमी की WLTP साइकिल रेंज मिलने का दावा किया गया है.


हुंडई क्रेटा, अल्कज़ार एडवेंचर एडिशन


हुंडई, अपनी क्रेटा और अल्कज़ार के लिए एक स्पेशल एडिशन लाने की तैयार कर रही है-जिसे एडवेंचर एडिशन के तौर पर पेश किया जा सकता है. यह क्रेटा के नाइट एडिशन को रिप्लेस करेगा. इस एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे. दोनों एसयूवी में नया 'रेंजर खाकी' पेंट मिलेगा. इसमें एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर और कुछ अन्य इंटीरियर अपडेट मिलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें :- फोर्स गुरखा को मिलने वाला बड़ा अपडेट, अगले महीने होगी लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI