Two Wheeler Riding Tips: भारत में ज्यादातर लोगों के काम काज पर जाने का जरिया टू व्हीलर ही है. क्योंकि किफायती होने के साथ साथ, समय की बचत करने में भी कारगर है. इसके जाम में फसने के चांस काफी कम होते हैं और जरा सी जगह मिलने पर, अपना रास्ता भी बना लेता है. लेकिन अभी मौसम ऐसा चल रहा है कि, जरा सी गलती बड़ा नुकसान करवा सकती है. ऐसे में आपको टू व्हीलर की सवारी करते समय कुछ बातों का बातों का ध्यान रखने की जरुरत है. जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं. 


बिना हेलमेट बाहर न निकलें 


मौसम कोई भी हो, बिना हेलमेट टू व्हीलर की सवारी बिलकुल न करें. सर्दी के मौसम में बिना हेलमेट के राइडिंग करने पर और ज्यादा नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है. क्योंकि एक तो किसी तरह की दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं और दूसरा सर्दी आपकी तबियत खराब कर सकती है. 


कपड़े पहनने में न करें कोताही 


बाइक राइडिंग के शौकीन, कई बार टशन दिखने के चक्कर में आधे अधूरे यानि मौसम के हिसाब से कपड़े पहने बगैर ही फर्राटे भरने लगते हैं. जो इस कड़ाके की इस सर्दी में बेहद नुकसानदायक है या अगर डेली रूटीन में बाइक यूज करते हैं, तब प्रॉपर कपड़े पहन कर ही चलें. 


सभी लाइट दुरुस्त हों 


इस मौसम में टू व्हीलर की सभी लाइट दुरुस्त होनी चाहिए, जिसमें हेडलाइट, रियर लाइट और टर्न इंडिकेटर भी शामिल हैं. क्योंकि रात में चलने के साथ साथ, कोहरे आदि में भी लाइट्स का काफी सहारा होता है. जिससे आप अपने आगे का रास्ता और आपके पीछे चलने वाला आपको स्थिति का अंदाजा लगाता है.  


ब्रेक और टायर सही हों 


इस मौसम में सड़कें गीली हो जाती हैं, जिस वजह से सड़कें गीली हो जाती हैं और बाइक के फिसलने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए टायर का सही कंडीशन में होना जरुरी है, ताकि फिसलने की संभावना कम रहे. वहीं ब्रेक दुरुस्त होंगे, तो आप सही से अपने टू व्हीलर को रोक पाएंगे. 


यह भी पढ़ें- 


Budget 2024 Expectations: बजट 2024 में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए क्या कुछ हो सकता है खास और मिल सकती है क्या सौगात? समझ लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI