Budget 2024: केंद्रिय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अंतरिम बजट 2024 पेश करने के लिए तैयार हैं. जिसमें आने वाले साल के लिए राजस्व, व्यय, वित्तीय प्रदर्शन, राजकोषीय घाटे और अनुमानों की रूपरेखा पेश करने की उम्मीद है. वहीं देश में अप्रैल-मई 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों को देखते हुए, बजट में लंबी चौड़ी घोषणाओं से परहेज किया जा सकता है. इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए क्या कुछ मिलने की संभावना है. आगे हम इस बारे में बात करने जा रहे हैं. 


इलेक्ट्रिक वाहन (EV)


जीवाश्म ईंधन (जैसे पेट्रोल डीजल) पर निर्भरता कम करने और वायु प्रदूषण जैसी चिंताओं को दूर करने के लिए, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की लगातार कोशिशों के चलते ईवी पर फोकस किया जा सकता है. इसके अलावा, FAME-II इंसेंटिव स्कीम का विस्तार, इलेक्ट्रिक वाहनों के डेवलपमेंट के लिए एक सरकारी पहल, ईवी खरीद, चार्जिंग जैसे क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट और ईवी पार्ट्स पर इम्पोर्ट टैक्स में छूट जैसी कुछ घोषणाओं के होने की उम्मीद की जा रही है.


ऑटोमोबाइल


सरकार ग्रामीण क्षेत्र में खपत को बढ़ावा देने के लिए, मदद प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर सकती है. जिसका मकसद रूरल एरिया में दोपहिया और एंट्री-लेवल चार-पहिया वाहनों की खरीद के लिए सक्षम हो सकें. साथ ही इन OEM को बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनियों को भी लाभ पहुंचाया जा सके. FAME प्रोग्राम के जरिये सब्सिडी को संभावित रूप से कुछ प्रावधानों के साथ जारी रहने की संभावना भी है.


जैसा कि देश बजट 2024 के पेश होने का इंतजार कर रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लिए तमाम घोषणाएं किये जाने की उम्मीद है. जो आने वाले समय में देश को नई दिशा देने का काम करेंगी. साथ ही देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर को एक नई ऊंचाई पर ले जाने में मददगार साबित हो सकती हैं. 


यह भी पढ़ें- 


Bajaj Chetak EV: घरेलू बाजार में कछुए की चाल से चला था ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, आज भर रहा फर्राटे!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI