Tesla CEO Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने चीन की यात्रा की है. मस्क की इस यात्रा के बारे में पहले से कोई जानकारी सामने नहीं थी. वहीं एलन मस्क ने रविवार 28 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए अपनी चीन यात्रा की जानकारी दी. वहीं इससे पहले चाइनीज स्टेट मीडिया की तरफ से भी मस्क की इस यात्रा के बारे में जानकारी सामने आई थी. मस्क ने बीजिंग में प्रीमियर ली कियांग (Premier Li Qiang) के साथ मुलाकात की.


एलन मस्क की चीन यात्रा


चाइनीज स्टेट मीडिया के मुताबिक, एलन मस्क से बातचीत के दौरान प्रीमियर ली कियांग ने कहा कि टेस्ला के साथ चीन की साझेदारी US-चीन की इकोनोमिक और ट्रेड को-ऑपरेशन की सफलता का उदाहरण है. इस खबर के सामने आने के बाद एलन मस्क ने भी इस मुलाकात की तस्वीर को अपने X अकाउंट पर शेयर किया.






इलेक्ट्रिक कारों का करेंगे निर्माण


स्टेट मीडिया से जुड़े एक यूजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिससे एलन मस्क इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन को लेकर बात कर रहे हैं. एलन मस्क ने वीडियो में कहा कि 'ये देखकर अच्छा लग रहा है कि चीन में इलेक्ट्रिक वाहनों में बढ़ोतरी हो रही है. आने वाले समय में सभी कार इलेक्ट्रिक ही होंगी'.


रद्द हुई भारत यात्रा


एलन मस्क ने चीन की यात्रा पर जाने से पहले अपने भारत आने की खबर की जानकारी दी थी. साथ ही एलन मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले थे. लेकिन, एक इन्वेस्टर समिट के चलते मस्क को अपनी भारत यात्रा को टालना पड़ा. वहीं टेस्ला के सीईओ ने चीन पहुंचने से पहले इस यात्रा के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी.


ये भी पढ़ें


2024 Bajaj Pulsar 220F होगी लॉन्च, इन नए फीचर्स के साथ मार्केट में देगी दस्तक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI