Electric Vehicle Charging Stations in India: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है जोकि ग्रीन एनर्जी की दिशा में एक जरुरी कदम भी है. लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों के मुकाबले सीमित चार्जिंग स्टेशनों की संख्या अभी से मुश्किल बढ़ाने लगी है. वाहन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस समय 20.65 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं. वहीं ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के आंकड़ों के अनुसार, पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन की संख्या केवल 5,254 ही है.


2022 में बिके 10 इलेक्ट्रिक वाहन 


इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में आयी तेजी को पिछले साल के आंकड़े देखकर आसानी से समझा जा सकता है, जिनकी संख्या 10 लाख है. यानि 393 इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर एक पब्लिक चार्जिंग स्टेशन मौजूद है, जबकि चीन में 7 गाड़ियों पर एक चार्जिंग स्टेशन मौजूद है.


2030 तक 20 लाख से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन की जरुरत


रिसर्च एजेंसी काउंटरपॉइंट के मुताबिक, जिस रफ्तार से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोत्तरी हो रही है, उसके अनुसार देश में अगले दस सालों में 20.5 लाख पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों की जरुरत होगी. यानि की जिस स्पीड से अभी ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं, उसमें 9 गुना तेजी लाने की जरुरत है. जाहिर है कि चार्जिंग स्टेशन की संख्या ईवी की बिक्री में महत्वपूर्ण रोल अदा करने का काम करेंगी.


किस राज्य में कितने चार्जिंग स्टेशन


ऊर्जा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा पब्लिक चार्जिंग स्टेशन की संख्या वाला राज्य कर्नाटक है. इस राज्य में 704 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन और 1,73,355 इलेक्ट्रिक वाहन (यानि 233 इलेक्ट्रिक वाहनों पर एक चार्जिंग स्टेशन), इसके बाद महाराष्ट्र में 660 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर 2,13,995 ईवी (यानि 321 इलेक्ट्रिक वाहनों पर एक चार्जिंग स्टेशन), दिल्ली में 539 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर 1,98,149 ईवी (यानि 367 इलेक्ट्रिक वाहनों पर एक चार्जिंग स्टेशन), उत्तर प्रदेश में 406 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर 4,50,552 ईवी (यानि 1,110 इलेक्ट्रिक वाहनों पर एक चार्जिंग स्टेशन) और राजस्थान में 254 पब्लिक चार्जिं स्टेशन पर 1,37,077 ईवी (यानि 540 इलेक्ट्रिक वाहनों पर एक चार्जिंग स्टेशन) उपलब्ध हैं. सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन वाले राज्य उत्तर प्रदेश में 1,110 इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर एक पब्लिक चार्जिंग स्टेशन है.


यह भी पढ़ें- Yamaha Tricity Scooters: आपका ध्यान खींचने के लिए इस स्कूटर के तीन पहिये ही काफी हैं, जानें और क्या-क्या खूबियां हैं इसमें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI