Kubeshwar Dham: छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सहित देशभर के संत भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सहित देश भर के साधु संतों की मांग पर सवाल उठा दिए हैं. एक दिन पहले शुक्रवार को अपने कुबेश्वर धाम पर सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र ही है. बता दें कि पत्रकारों ने जब पंडित प्रदीप मिश्रा से सवाल किया कि बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हिन्दू राष्ट की मांग कर रहे हैं, कई साधु संत उनकी मांग का समर्थन कर रहे हैं. इस पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र तो पहले से ही था. भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था. वेद, पुराण और शास्त्र सभी हमारे यहां के हैं. भारत हिन्दू राष्ट्र है और रहेगा. ऐसा नहीं है कि हिन्दू राष्ट्र नहीं है, जो भारत में रह रहा है कि वो हिन्दू ही है, चाहे वह किसी भी धर्म का है. पंडित मिश्रा द्वारा मीडिया को दिए गए इस जवाब ने बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की मांग पर सवाल उठा दिए हैं.

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की यह है मांगबता दें कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग के मामले में अब बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हो गए हैं. बीते दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश में सनातन बोर्ड बनाने की मांग की है. बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दावा किया कि जल्द ही संसद में हिंदू राष्ट्र को लेकर कुछ होने वाला है. इतना ही नहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ महायज्ञ का आयोजन कर रहे हैं. 

देशभर से संत पहुंच रहे बागेश्वर धामबता दें कि महायज्ञ में देश भर से संत व कथाकार बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. हिन्दू राष्ट्र की बहुत बार मांग कर चुके धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बीते गुरुवार को एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जिसके अंदर सनातन का खून और जुनून होगा वह खुले तौर पर हिंदू राष्ट्र का समर्थन करेगा. हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात करेंगे और हिन्दू राष्ट्र बनाके रहेंगे. लेकिन सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की मांग पर सवाल उठा दिए हैं. पंडित मिश्रा के अनुसार भारत हिन्दू राष्ट्र ही है.

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री करा रहे 121 कन्याओं का विवाह, CM शिवराज सिंह चौहान भी शामिल