Electric Rickshaw Price Specification: इलेक्ट्रिक रिक्शा आज के समय में कई लोगों की जरूरत बन चुका है. लोगों को छोटी दूरी तय करने के लिए इलेक्ट्रिक रिक्शे की जरूरत पड़ती है. ये ई-रिक्शा लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ई-रिक्शा चालक को इसे चार्ज कराने में कितना खर्चा आता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि एक इलेक्ट्रिक रिक्शे की कीमत कितनी होती है और ये सिंगल चार्जिंग में कितनी रेंज देते हैं.


भारतीय बाजार में कई कंपनियों के ई-रिक्शा मौजूद हैं. इन ई-रिक्शों की कीमत करीब एक लाख रुपये से शुरू होती है. ये ई-रिक्शा लोगों को बेहतर तरीके से बैठने की सुविधा देते हैं. महिंद्रा भी ई-रिक्शा व्हीकल का निर्माण करती हैं.


Mahindra Treo Yaari


किसी भी ई-रिक्शे की क्वालिटी चेक करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है वो ई-रिक्शा किस तरह से काम कर रहा है और साथ ही उस रिक्शे की क्षमता कितनी है. महिंद्रा के ई-रिक्शा में ड्राइवर के अलावा चार लोगों के आराम से बैठने की सुविधा है और इस रिक्शे में लैग रूम स्पेस इस रिक्शे को परफेक्ट बनाता है. इस ई-रिक्शे में 3 साल या 40 हजार किलोमीटर की वारंटी दी गई है.


महिंद्रा के ई-रिक्शा में लीथियम-आयन, 48V की बैटरी लगी है, जो कि सिंगल चार्जिंग में 80 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. इस ई-रिक्शे की टॉप-स्पीड 24.5 kmph है. इस रिक्शे को फुली चार्ज होने में 2 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. इस रिक्शे की मेंटेनेंस कॉस्ट 6 पैसे प्रति किलोमीटर है. इस ई-रिक्शे की एक्स-शोरूम प्राइस 1.96 लाख रुपये से शुरू है और 2.04 लाख रुपये तक जाती है.




YC Yatri Super


YC ब्रांड भी ई-रिक्शों का निर्माण करती है. इसका Yatri Super मॉडल मार्केट में मौजूद है. इस ई-रिक्शे में डिजिटस स्पीडोमीटर लगा हुआ है. इस ई-रिक्शे में ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है. YC Yatri Super में लीथियम ऑयन बैटरी लगी है. साथ ही 1505 W की मोटर से इस रिक्शे को पावर मिलती है. इसकी बैटरी के खत्म होने पर इसे दोबारा पूरी तरह चार्ज करने में 5 से 7 घंटे का समय लगता है.




Mini Metro E Rickshaw


मिनी मेट्रो ई-रिक्शा में 6 लोगों के बैठने की केपेसिटी है. इस रिक्शे की छत मेटल की बनी हुई है. कई कलर वेरिएंट में ये ई-रिक्शा मार्केट में मौजूद है. इस ई-रिक्शे की कीमत 1,25,000 रुपये है.




ई-रिक्शे को चार्ज करने की कीमत


ई-रिक्शे जिस सुविधा से लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाता है, इसके लिए इलेक्ट्रिक रिक्शे को चार्ज करने की जरूरत होती है. एक ई-रिक्शा चालक ने बताया कि एक बार रिक्शा चार्ज करने में 150 रुपये लगते हैं, जिससे उसका ई-रिक्शा एक बार में करीब 70 किलोमीटर की दूरी तय कर पाता है. अगर मान लिया जाए कि एक रिक्शा एक दिन में करीब 70 किलोमीटर ही चलता है, तो एक महीने में रिक्शे को चार्ज करने में उसे 4500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.


ये भी पढ़ें


Mahindra Thar को मिला नया कलर वेरिएंट, Deep Forest कलर में आया नया मॉडल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI