Mahindra Thar New Color Variant: महिंद्रा थार के खरीदार के लिए एक और ऑप्शन मार्केट में आ गया है. कंपनी ने नए कलर वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा है. अब आप डीप फॉरेस्ट कलर में भी महिंद्रा थार खरीद सकते हैं. महिंद्रा थार में ये छठा कलर वेरिएंट आया है. महिंद्रा थार पहले पांच कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद थी. वहीं अब एक और नया कलर इसमें जुड़ गया है.


महिंद्रा थार के कलर वेरिएंट


महिंद्रा थार एक मोस्ट पॉपुलर एसयूवी में से एक है. ये कार 6 रंगों में भारतीय बाजार में मौजूद है. इसका स्टील्थ ब्लैक (Stealth Black) कलर कार को क्लासी लुक देता है. वहीं रेड रेज (Red Rage) कलर में भी महिंद्रा थार आती है. इसके अलावा डीप ग्रे (Deep Grey), एवरेस्ट व्हाइट (Everest White) और डेसर्ट फ्यूरी (Desert Fury) कलर में भी ये कार मौजूद है. अब इन रंगों के साथ डीप फॉरेस्ट (Deep Forest) कलर भी शामिल हो गया है.




महिंद्रा थार का डिजाइन


महिंद्रा थार ने अपने आइकॉनिक फ्रंट-एंड को कायम रखा है. इस एसयूवी में फ्रंट ग्रिल के दोनों तरफ राउंड हेडलैम्प्स लगी हैं, जो कि कार को क्लासिक लुक देती हैं. इस कार के फ्रंट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैम्प्स को भी लगाया गया है. महिंद्रा थार में 45.72 सेंटीमीटर के sinister सिल्वर R18 अलॉय व्हील्स लगे हैं. इस कार के बड़े टायर भी इस कार की पहचान हैं. रात के अंधेरे या फॉग होने पर भी बेहतर रोशनी के लिए गाड़ी में फॉग लैम्प्स को लगाया गया है.


महिंद्रा थार का पावरट्रेन


महिंद्रा थार में 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन लगा है. इस कार में 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का फीचर भी दिया गया है, जिससे 5000 rpm पर 112 kW की पावर मिलती है और 1250-3000 rpm पर 300 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस कार की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 57 लीटर है. इस कार में mHawk 130 CRDe  डीजल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है, जिससे 3750 rpm पर 97 kW की पावर मिलती है और 1600-2800 rpm पर 300 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है.


महिंद्रा थार की कीमत


महिंद्रा थार कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस एसयूवी है. इस कार को आप अपनी स्मार्टवॉच या फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. ब्लू सेंस एप की मदद से आप अपनी कार के दूर होने पर भी कनेक्टेड रह सकते हैं. इस कार में लोगों के कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए स्पोर्टी फ्रंट के साथ बॉडी-हगिंग कंटूर्स सीट का इस्तेमाल किया गया है. महिंद्रा थार को एक बजट-फ्रेंडली कार कहा जा सकता है. थार की एक्स-शोरूम प्राइस 11.35 लाख रुपये से शुरू है और इसकी कीमत 17.60 लाख रुपये तक जाती है.


ये भी पढ़ें


Thar Armada: महिंद्रा 5-डोर थार हुई स्पॉट, स्कॉर्पियो N से होगी ज्यादा महंगी?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI