Car Driving Tips:  भारत में एंट्री लेवल कारों की भारी डिमांड हैं. इन कारों में कई खासियतें होती हैं जिन्होंने इनको लोकप्रिय बनाया है जैसे वजन में इनका हल्का होना. उन लोगों के लिए भी यह कारें बहुत अच्छी रहती हैं जिन्होंने ड्राइविंग शुरू की है क्योंकि इन कारों की हैंडलिंग बहुत आसान होती है.

  


हालांकि इन कारों को चलाते वक्त सावधानी बरतने की जरुरत है क्योंकि कुछ खास मौकों पर ये काफी दिक्कत देती हैं. आज हम आपको चार ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी एंट्री लेवल कार में होने बहुत जरूरी हैं.


एयर बैग



  • एयरबैग्स बेहद जरूरी चीज है. कार की आगे वाली सीट पर बैठने वाले लोगों के लिए तो यह बहुत जरूरी है.

  • लाइट वेट कारों में एक्सीडेंट के दौरान ज्यादा चोट लगने का खतरा होता है.

  • इन कारों का वजन कम रखने के लिए मेटल की हल्की शीट का इस्तेमाल किया जाता है जो एक्सीडेंट के दौरान जल्दी ही डैमेज हो जाती है.

  • यही वजह है कि लाइट वेट कारों में कम से कम डुअल एयरबैग रखना बेहद जरूरी है.


स्पीड अलर्ट सिस्टम



  • यह फीचर स्पीड अधिक होने पर ड्राइवर को अलर्ट कर देता है.

  • कुछ कारों में स्पीड ज्यादा होने पर वे खुद ही बंद हो जाता है.

  • पुरानी कारों को छोड़कर स्पीड अलर्ट सिस्टम सभी कारों में होता है.

  • अगर आपके पास कोई पुरानी कार है तो आप नजदीकी डीलरशिप में जाकर इसे तुरंत लगवा सकते हैं.


एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम



  • यह फीचर किसी भी लाइट वेट कार में होना चाहिए.

  • ये कार को डिसबैलेंस होने से बचाता है और तीखे मोड़ों पर बेहतरीन पकड़ देता है.

  • इसके नहीं होने से कार को ज्यादा रफ़्तार में नहीं चलाया जा सकता है.

  • इस फीचर के बिना कार से टर्न लेते वक्त आपको ख़ास सावधानी बरतनी पड़ती है.


पैसेंजर सीट बेल्ट



  • ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट सभी कारों में ऑफर की जाती है.

  • पैसेंजर सीट बेल्ट कई बार कुछ कारों में खराब हो जाती है या मिसिंग होती है.

  • पैसेंजर सेफ्टी को देखते हुए पैसेंजर सीट बेल्ट होना बेहद जरूरी है.


यह भी पढ़ें:


Ola Electric Scooter: ग्राहकों के घर तक सीधा इलेक्ट्रिक स्कूटर पहुंचाएगी ओला, इन स्कूटरों से होगी टक्कर


Bike Maintenance Tips: बीच रास्ते में बाइक का बार-बार बंद होना गंभीर खराबी का संकेत, जल्द करा लें ठीक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI