Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक आने वाले दिनों में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि इस स्कूटर को Series S नाम दिया जा सकता है. कंपनी ने 15 जुलाई को Ola Series S के लिए खुली बुकिंग शुरू कर दी (रिजर्वेशन अमाउंट 499 रुपये तय किया गया है कि जो पूरी तरह से वापसी योग्य है) और सिर्फ 24 घंटों के भीतर ई-स्कूटर के लिए एक लाख ऑर्डर आ गए. कंपनी ने अपने ई-स्कूटर को सीधे खरीदारों के घर तक पहुंचाएगी.


स्कूटर बिजनेस में एक नई एंट्री के रूप में, ओला इलेक्ट्रिक खुद को एक टेक मोबिलिटी स्टार्ट-अप के रूप में देखती है, न कि एक व्हीकल मैन्युफैक्चरर के रूप में. ओला ने दोपहिया ब्रांडों की तुलना में एक अलग दृष्टिकोण चुना है.


डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल का इस्तेमाल 
ओला एक डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल का इस्तेमाल करेगी, इसलिए पूरी खरीद प्रक्रिया निर्माता और खरीदार के बीच होगी, जिससे ओला को एक पारंपरिक डीलरशिप नेटवर्क स्थापित करने की जरूरत नहीं रह जाएगी. भारत में, मर्सिडीज-बेंज इस साल के अंत से शुरू होने वाले इस बिक्री मॉडल को अपनाने वाली है वहीं टेस्ला विश्व स्तर इस मॉडल का पालन कर रही है.


ओला ने डायरेक्ट परचेज प्रोसेस को सुविधाजनक बनाने के लिए एक अलग लॉजिस्टिक्स डिपार्टमेंट की स्थापना की है, जो संभावित ग्राहकों को दस्तावेज, ऋण आवेदन और अन्य संबंधित चरणों को ऑनलाइन पूरा करेगा.  यह लॉजिस्टिक्स टीम स्कूटर को पंजीकृत होते हुए देखेगी और सीधे खरीदार के घर पहुंचाएगी.


जहां मर्सिडीज-बेंज और जगुआर लैंड रोवर जैसी लग्जरी कार निर्माता कुछ समय से ग्राहकों को वाहनों की होम डिलीवरी की सुविधा दे रही हैं, वहीं ओला इस तरह के मॉडल को बड़े पैमाने पर अपनाने वाली पहली कंपनी होगी.


पूरे भारत में कहीं भी उपलब्ध होगा स्कूटर 
यह मॉडल ओला को एक विस्तृत रिटेल चेन स्थापित करने के लिए आवश्यक संसाधनों जुटाता है. इसका मतलब यह भी है कि कंपनी पूरे भारत में किसी भी स्थान पर मांग को पूरा कर सकती है. चाहे ऑर्डर मेट्रो सिटी में हो या टियर- III शहर में, जो लोग ओला ई-स्कूटर खरीदना चाहते हैं, वे ऐसा करने में सक्षम होंगे, क्योंकि ओला यह सुनिश्चित करेगी कि सीरीज एस खरीदारों तक पहुंचे, चाहे उनका स्थान कुछ भी हो.


इसके अतिरिक्त, ओला से 'एक्सपीरियंस सेंटर्स' खोलने की उम्मीद है (एथर एनर्जी के 'एथर स्पेस' आउटलेट की तरह) ताकि संभावित खरीदारों व्यक्तिगत रूप से ई-स्कूटर की जांच करने और इसे टेस्ट राइड के लिए बाहर ले जा सकें.


एक पूर्ण सेल्स एंड सर्विस नेटवर्क की अनुपस्थिति में, कई लोगों को बिक्री के बाद सेल्स सपोर्ट के बारे में कुछ चिंताएं हो सकती हैं. लेकिन कंपनी ने ग्राहकों को डोरस्टेप सेवा सपोर्ट प्रदान करने के लिए कमर कस कर उन चिंताओं को दूर कर दिया है.


ग्राहकों को अपॉइंटमेंट शेड्यूल तय करने और फिर स्कूटर को सर्विस स्टेशन पर छोड़ने के बजाय ओला सर्विस तकनीशियनों को उनके आवास जाने और स्कूटर के मेंटेनेंस के लिए जरूरी काम करने की व्यवस्था करेगा.


बता दें कंपनी का ये दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक दौड़ेगा. इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर होम चार्जर के साथ आएगा. कस्टमर इस स्कूटर को रेगुलर वॉल सॉकेट से चार्ज कर पाएंगे.


कंपनी बड़ा इलेक्ट्रिक चार्जिंग नेटवर्क भी सेटअप करने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी पहले साल में ओला 100 शहरों में 5000 चार्जिंग पॉइंट्स सेटअप करेगी. इसकी कीमत 80 हजार रूपये से 1.1 लाख रुपये के बीच हो सकती है.


Bajaj Chetak से होगा मुकाबला
Ola Electric Scooter का मुकाबला भारत में Bajaj Chetak से होगा. ये स्कूटर बाजार में दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है. इसकी कीमत एक लाख रुपये तय की गई है. इस स्कूटर में 3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का यूज किया गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp की पावर और 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है.


माना जा रहा है कि बजाज चेतक के अलावा Ather 450X और TVS iQube से भी भी ओला स्कूटर का मुकाबला होगा. 


यह भी पढ़ें: 


हर चमकती चीज सोना नहीं होती, आनंद महिंद्रा ने गोल्ड फेरारी का वीडियो शेयर कर दी ये नसीहत


Maruti Suzuki Sale: मारुति के नाम एक और रिकॉर्ड, ग्रामीण बाजारों में 50 लाख की बिक्री का आंकड़ा किया पार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI