Discounts on Hyundai Cars नई साल के पहले महीने में ही, हुंडई ने अपने ग्राहकों के लिए दिल बड़ा कर दिया है. कंपनी की तरफ से अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर डिस्काउन्ट्स की घोषणा की गयी है, जिसके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं. 


हुंडई ग्रैंड आई10 निओस


ये हैचबैक ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है. हुंडई इसके सीएनजी वेरिएंट पर 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का खास कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है. वहीं MT ट्रिम्स (नॉन-सीएनजी) पर 10,000 रुपये तक का का कैश डिस्काउंट, जबकि AT वेरिएंट पर पर 5,000 रुपये की छूट ऑफर की जा रही है. 


हुंडई ऑरा


इस कॉम्पैक्ट सेडान के सीएनजी वेरिएंट पर 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के अलावा, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. यानि कुल मिलाकर 28,000 रुपये तक का लाभ लिया जा सकता है. 


वहीं बिना सीएनजी वाले वेरिएंट्स की बात करें तो, 5,000 रुपये की छूट के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफ किया जा रहा है. 


हुंडई आई 20


इस प्रीमियम हैचबैक के पेट्रोल वेरिएंट्स पर केवल, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया जा रहा है.


हुंडई वर्ना


इसे पिछली साल नए अंदाज में पेश किया गया था, इसकी स्टिकर कीमत पर कंपनी 10,000 रुपये का डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है. यानि इसे खरीदने पर 15,000 रुपये तक लाभ लिया जा सकता है. 


हुंडई अलकज़ार


कंपनी इस एसयूवी के दोनों, पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है.


हुंडई टक्सन


ये गाड़ी कंपनी के भारतीय लाइनअप में मौजूद ICE एसयूवी है, जिसके डीजल वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक की भारी बचत की जा सकती है. 


यह भी पढ़ें- Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, 15 जनवरी तक कम कीमत में ला सकते हैं घर!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI