Discounts on Ola Electric Scooters: घरेलू बाजार की दिग्गज इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक ने कृषि प्रधान देश होने के नाते फसल उत्सव की शुरुआत पर जश्न मनाने के लिए, कई शानदार ऑफर की घोषणा की है. जिनका लाभ इस महीने की 15 तारीख तक लिया जा सकता है. 


कंपनी अपने ओला एस1 प्रो और एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 6,999 रुपये तक की एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर कर रही है, साथ ही ग्राहक 3,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस का भी का भी लाभ ले सकते हैं. जिसके चलते अब नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपग्रेड करना आसान हो जाएगा. 


इस खरीदारी को और भी फायदे का बनाने के लिए, कंपनी आकर्षक फाइनेंशियल स्कीम की पेशकश कर रही है. उदाहरण के लिए, कंपनी अपने एस1 X+ मॉडल पर 20,000 रुपये की सीधी छूट के साथ 89,999 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर बिक्री कर रही है. साथ ही ग्राहक सिलेक्टिव क्रेडिट कार्ड पर EMI लेने पर भी 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं. इसके अलावा जीरो डाउन पेमेंट, नो-कॉस्ट EMI, जीरो प्रोसेसिंग फीस और 7.99% तक की कम ब्याज दरें भी शामिल हैं.


ओला ने हाल ही में अपने स्कूटर पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी की है, जिससे ग्राहक अब और ज्यादा ऑप्शन चुन सकते हैं. 1,47,499 रुपये की कीमत वाला S1 Pro और S1 एयर जिसकी कीमत 1,19,999 रुपये है, घरेलू बाजार में काफी पॉपुलर हैं. S1X को तीन वेरिएंट्स ( S1 X+, S1 X (3kWh), और S1 X (2kWh) में ख़रीदा जा सकता है. 


ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की ख़रीद को और ज्यादा आसान बनाने के लिए S1 X को 3kWh और 2kWh मॉडल के लिए, अलग से एक खास बुकिंग विंडो की पेशकश कर रही है. ग्राहक इन मॉडलों को अब केवल 999 रुपये में बुक कर सकते हैं. जिनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 89,999 रुपये एक्स-शोरूम है.


यह भी पढ़ें :- Mahindra Electric SUVs: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई महिंद्रा की दो नई ईवी, डिजाइन डिटेल्स आई सामने 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI