80s & 90s Era Cars: गाड़ियों को लेकर लोगों में शुरुआत से ही क्रेज रहा है. 80 और 90 के दशक में भी कई दमदार गाड़ियां मार्केट में थीं. इन कारों ने आम आदमी के घर से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों तक का सफर तय किया. इन कारों में महिंद्रा, हिन्दुस्तान मोटर्स और मारुति सुजुकी की गाड़ियों के नाम शामिल हैं.


महिंद्रा जीप (Mahindra Jeep)


महिंद्रा जीप आजाद भारत की शुरुआती गाड़ियों में आती है. महिंद्रा ने 1948 में अमेरिकन कंपनी विली जीप (Willy Jeep) से इसे भारत में बनाने का लाइसेंस लिया. ये कार 4-व्हील ड्राइव की मदद से बहुत-सी मुश्किल भरी जगहों पर चल जाती थी, इसलिए इसका इस्तेमाल सेना और पुलिस बल में अधिक किया जाने लगा.




हिंदुस्तान एंबेसडर (Hindustan Ambassador)


हिंदुस्तान मोटर्स ने साल 1957 में हिंदुस्तान एंबेसडर कार का निर्माण किया था. ये कार ब्रिटिश कंपनी मॉरिस का रिवाइज्ड वर्जन थी. इस कार को भारत के लोगों में एक स्टेटस के तौर पर देखा गया. कई नेताओं को इस कार में घूमते देखा जाता था. वहीं बॉलीवुड फिल्मों में भी किसी बड़े शख्स की एंट्री इसी कार में दिखाई जाती थी. आज भी ये कार टैक्सी के रूप में सड़कों पर दौड़ती दिख जाती है.




हिंदुस्तान कॉन्टेसा (Hindustan Contessa)


हिंदुस्तान कॉन्टेसा, हिन्दुस्तान मोटर्स की लॉन्च की गई एक क्लासिक कार है. इसे साल 1984 में लॉन्च किया गया था. ये कार 80 के दशक की लग्जरी कार मानी जाती थी. इस कार में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग के फीचर्स को दिया गया था. उस समय में किसी गाड़ी में इन फीचर्स का होना एक बड़ी बात समझी जाती थी.




मारुति 800 (Maruti 800)


मारुति 800  को साल 1983 में लॉन्च किया गया था. इस कार के लॉन्च होते ही ये भारतीय बाजार में छा गई. भारत में ही इस कार की करीबन 28 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इस कार की सक्सेस के पीछे की वजह थी कि ये कार उस समय की बाकी गाड़ियों की तुलना में बेहतर माइलेज देती थी और इसकी कीमत मार्केट में मौजूद कारों से कम थी.




मारुति सुजुकी ओमनी (Maruti Suzuki Omni)


आज के समय में मारुति सुजुकी ईको जो काम कर रही है, वही काम 80 के दशक में मारुति सुजुकी ओमनी का था. साल 1984 में मारुति की ये कार बाजार में आई. बाजार में आते ही ये कार पॉपुलर हो गई. इसके पीछे की वजह थी कि इस गाड़ी में ढेर सारे सामान को रखने के साथ ही ज्यादा लोगों के बैठने की सुविधा थी.




ये भी पढ़ें


Best Scooty Under 50000 Rupees: 50 हजार से भी कम में मिल रहीं ये स्कूटी, महिलाओं के लिए हैं बेस्ट, मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI