Best Ladies Scooty: महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. वहीं उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार में कई बजट-फ्रेंडली स्कूटर मौजूद हैं. केवल पचास हजार रुपये में कई दमदार और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मिल रहे हैं. इस प्राइस-रेंज में महिलाओं के लिए ऑप्शन भी मौजूद हैं. चलिए यहां बजट-फ्रेंडली लेडीज स्कूटर के बारे में जानते हैं.


YO EDGE DX


YO EDGE DX की कीमत 49,086 रुपये है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइडिंग रेंज 60 किलोमीटर है. इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है. USB चार्जिंग पोर्ट से इस ईवी को चार्ज किया जा सकता है. यो एज डी एक्स की टॉप-स्पीड 25 kmph है.




Ujaas eGo LA


Ujaas के इस स्कूटर में स्पोर्टी हेडलाइट लगी हैं. स्कूटर पर बैठने के लिए कंफर्टेबल सीट है. मोबाइल चार्जिंग USB प्वाइंट भी इस स्कूटर में दिया गया है. Ujaas के इस स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है. वहीं बिना चाबी के भी आप इस स्कूटर को चला सकते हैं. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 34,880 रुपये से शुरू होकर 39,880 रुपये तक जाती है.



Komaki X-One


कोमाकी X-One में अल्ट्रा ब्राइट फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम लगा है. पार्किंग असिस्ट के लिए क्रूज कंट्रोल का फीचर भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया है. चार बैटरी वेरिएंट के साथ ये स्कूटर मार्केट में मौजूद है. कोमाकी के इस स्कूटर में BLDC HUB मोटर लगी है. इस ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 47,617 रुपये से शुरू है.




NIJ Automotive Accelero R14


NIJ Automotive Accelero R14 भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. ये स्कूटर 5 कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में है. LEAD एसिड बैटरी के साथ ये स्कूटर 45 किलोमीटर से 63 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं LFP बैटरी में रेंज 60 किलोमीटर से 75 किलोमीटर तक है. इस स्कूटर की एक्स-शोरूम प्राइस 49,731 रुपये से शुरू है.




ये भी पढ़ें


Force Gurkha 5-Door: दमदार इंजन और धांसू फीचर्स, फोर्स ने फाइव डोर गुरखा को किया पेश, सामने आईं तस्वीरें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI