Zomato CEO Car Collections: ऑनलाइन रेस्टोरेंट एग्रीगेटर Zomato को देश में कौन नहीं जानता? घर बैठे रेस्टोरेंट के खाने का आनंद दिलाने वाली इस कंपनी को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है जिसके कारण कंपनी लगातार सफल हो रही है. इस सफलता के इस कम्पनी के ओनर एंड फाउंडर दीपिंदर गोयल एक लग्जरी लाइफ का लुत्फ उठा रहे हैं. जो कि महंगी गाड़ियों के शौकीन माने जाते हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह Lamborghini Urus और Porsche 911 Carrera S जैसी लग्जरी कारों के मालिक हैं. ये दोनों कारें भारत में कुछ गिने चुने लोगों के पास ही मौजूद है, जिसमें एक्टर कार्तिक आर्यन और रामचरण और क्रिकेटर सुरेश रैना व सचिन तेंदुलकर जैसे प्रसिद्ध लोगों के नाम आते हैं.


Lamborghini Urus (स्पोर्ट्स कार), कीमत 3 करोड़ से अधिक


Zomato के मालिक की लैंबॉर्गिनी उरुस और पोर्श 911 कैरेरा एस को एक साथ देखा गया है.  तस्वीरें रात की होने के कारण उरुस का कलर ठीक से पहचाना नहीं जा पा रहा है. लेम्बोर्गिनी उरुस एसयूवी को 2018 में लॉन्च किया गया था. यह कार लेम्बोर्गिनी की बेयर-बेसिक और रग्ड LM002 के मुकाबले अधिक स्पोर्टी और अग्रेसिव है. फॉक्सवैगन समूह की ऑडी आरएसक्यू8, बेंटले बेंटायगा और पोर्श केयेन जैसी अन्य लक्जरी कारों के प्लेटफॉर्म पर ही लेम्बोर्गिनी उरुस को तैयार किया गया है. लेकिन उरुस इन सभी में सबसे ज्यादा स्पोर्टी है.


Porsche 911 Carrera S, कीमत लगभग 2 करोड़ 


यह लग्जरी कार Porsche 911 Carrera S भी देश में कुछ ही लोगों के पास मौजूद है. यह स्पोर्ट्सकार एक 3.0-लीटर फ्लैट-सिक्स सिलेंडर बॉक्सर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें ट्विन टर्बोचार्जर मिलता है और यह 450 bhp की पावर और 530 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट कर सकता है.


ये हस्तियां भी रखती हैं ये कार


भारत में पोर्श 911 कैरेरा एस रखने वालों में अभिनेता राम कपूर, ममता मोहनदास, क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना जैसे लोग शामिल हैं.


यह भी पढ़ें :-


Challan Rules: आपकी गाड़ी का फ्यूल टैंक है खाली? तो भरना पड़ सकता है चालान, जानें क्या है नियम


Audi Q3 2022: सिर्फ 2 लाख में बुक करें SUV ऑडी Q3, कार देखकर खुश हो जाएगा दिल, देखें फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI