Challan For Low Fuel: कुछ दिनों पहले केरल में एक मामला सामने आया था जिसमें ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन में तेल कम होने के कारण एक व्यक्ति का चालान कटा गया था. जिसके कारण उस व्यक्ति को 250 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. इस चालान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी. बता दें कि यह इस का पहला मामला प्रकाश में आया है. लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें यह नियम सच में देश मौजूद है. चलिए जानते हैं इस नियम के बारे में. 


क्या था मामला


पिछले दिनों केरल के निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चालान की एक तस्वीर साझा की थी, और उस चालान की रसीद में चालान का कारण "वाहन में कम तेल" होना लिखा गया था. लेकिन उस व्यक्ति के मुताबिक, वह गलत साइड बाइक चलाते हुए पकड़ा गया था, जिसके कारण उसे 250 रुपए का जुर्माना भरना पड़ा था लेकिन जल्दबाजी में उसने उस वक्त रसीद को ध्यान से नहीं देखा. लेकिन बाद में यह चालान काफी चर्चा में बना हुआ है.


क्या है Low Fuel से जुड़ा नियम


गाड़ी में तेल कम होने के कारण चालान का यह मामला शायद पहली बार देखने को मिला हो लेकिन यातायात के नियमों में ऐसा नियम सच में शामिल है. हालांकि कमर्शियल वाहनों पर यह नियम विशेष रूप से लागू होता है, जिसमें व्यवसायिक दोपहिया वाहन भी शामिल हैं.


इस नियम के अनुसार, यदि कोई व्यवसायिक वाहन किसी यात्री के साथ फ्यूल भराने के लिए रुकता है, तो ट्रैफिक पुलिस उस वाहन का 250 रुपये तक का चालान काट सकती है. यानी अक्सर जो कमर्शियल वाहन यात्री को बैठाकर तेल या सीएनजी भरवाते हैं, उन सभी का इस नियम के अनुसार चालान कटा जा सकता है, लेकिन साधारणतः ऐसा मामला देखने को नहीं मिलता है जिससे लोगों में इस तरह के नियम के विषय में जानकारी कम है.


यह भी पढ़ें :-


Bike Challan Rules: चप्पल पहनकर न चलाएं बाइक, नहीं तो कट सकता है तगड़ा चालान, जानें क्या है नियम


Car Discount Offers: क्यों सभी कंपनियां दे रही हैं कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स, जानें क्या है इसका राज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI